समस्यामंदसौर जिलासीतामऊ
नाहरगढ मे सार्वजनिक स्थान से शराब दुकान हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

नाहरगढ। आमजन व राहगीर की समस्याओ को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। शराब की दुकान को सार्वजनिक स्थान व नाहरगढ़ बिल्लोद रोड से हटाने को लेकर नाहरगढ़ ग्रामवासियों द्वारा नाहरगढ़ थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी आर सी दांगी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । जिसके कारण रहवासी व सुबह शाम को सड़क पर घुमने वाली महिला पुरुष सभी परेशान होते है। आवासीय, व्यापारिक क्षेत्र, दो बैंक, विधालय, स्वास्थ्य सेवाऐ व गार्डन भी स्थित है इसलिए आमजन की मांग पर शराब दुकान को हटाने को लेकर नगर वासीयो ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया । आबकरी विभाग को शासन के नियमो का पालन कराने के लिए सार्वजनिक स्थान से शराब दुकान हटाने पर ध्यान देना चाहिए आमजन परेशान नही होगा ।