कुशलता पूर्वक अपने कार्य निर्वहन करें – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव

एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओएस टीम का प्रशिक्षण सम्पन्न
मंदसौर- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और मतदान के सुचारू रूप से संचालन एवं कुशल व्यवस्थाओं के लिये जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को दिये गये दायित्व एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओएस का प्रशिक्षण कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में जिले के मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी एवं एईओएस टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप यादव ने कहा कि सभी अपने कार्य कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। कार्य में लापवारी न बरते। लेखा दल चुनाव संबंधी रैलियों एवं सभाओं के खर्च एवं व्यय संबंधी आयोग द्वारा रेट लिस्ट अनुसार ही रेट शैडो ऑब्जरवेशन रजिस्टर में प्रविष्टि करें । प्रत्येक अभ्यर्थी के पृथक-पृथक साक्ष्यों का फोल्डर तथा छाया प्रेक्षण रजिस्टर जिसमें अभ्यर्थी द्वारा किये गये व्यय का ब्यौरा व्हीव्हीटी एवं अन्य स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी जैसे वाहन अनुमती प्रिंटिंग, विज्ञापन एमसीएमसी से प्राप्त जानकारी के आधार पर व्यय का आंकलन कर छाया प्रेक्षण रजिस्टर संधारित करें।