
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस-समाजवादी पार्टी (सपा) से समान दूरी बनाकर चल रहीं मायावती ने तेलंगाना में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से हाथ मिला लिया है।हैदराबाद में मंगलवार को केसीआर की उपस्थिति में बीआरएस ने बसपा के साथ गठबंधन की औपचारिकता पूरी की। इसके बाद केसीआर ने प्रवीण कुमार के साथ एक प्रेस कान्फ्रेंस भी किया।
बसपा और बीआरएस मिलकर संसदीय चुनाव लड़ेंगे- केसीआर
केसीआर ने कहा कि बसपा और बीआरएस मिलकर संसदीय चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को मायावती से बात कर दोनों दल सीटों के बंटवारे पर सहमति भी बना लेंगे। तीन महीने पहले हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में केसीआर राज्य की सत्ता से बाहर हो गए थे। लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें एक सहयोगी दल की तलाश थी।