गरोठमंदसौर जिला

किसानों ने सरकार को गेहूं और धान की फसल का चुनावी घोषणा पत्र का समर्थन मूल्य वाला वादा याद दिलाया

 

गरोठ-किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले पुरानी कृषि उपज मंडी गरोठ में इकट्ठा होकर रैली के माध्यम से एसडीएम कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम दिया ज्ञापन ।

ज्ञापन में निवर्तमान विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के घोषणा पत्र में वादा किया था की प्रदेश के किसानों को गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 प्रति क्विंटल एवं धान का मूल्य 3100 प्रति कुंतल दिया जाएगा।

इतना ही नहीं सभी चुनावी सभा में आपकी पार्टी के जिम्मेदार केंद्रीय नेताओं ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है,जिनकी बात पर आज देश ही नहीं दुनिया भरोसा करती हैं आज प्रदेश के सभी जिलों में ज्ञापन के माध्यम से आपको वादा याद दिला रहे हैं विश्वास करते हैं कि जो धान बिक चुका है उसे पर घोषित बोनस एवं गेहूं की घोषणा अनुसार खरीदी की अविलंब व्यवस्था आपके द्वारा की जावेगी जिसे राजनीतिक क्षेत्र का मूल्य बड़ा है उनका कथन निराधार और अवसर वादी एवं भ्रामक नहीं होगा ऐसा विश्वास करते हैं। ज्ञापन में जिले के प्रभारी सीताराम प्रजापति, प्रा.सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिलाध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिलामंत्री रामनिवास बैरागी, स मंत्री नैनसिंह राठौर कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी, जिला जैविक निहालचंद पाटीदार, जिला सदस्य मांगीलाल विश्वकर्मा नैनसिंह सिसोदिया मदन सिंह चौहान,तहसील अध्यक्ष अर्जुन सिंह सिसोदिया, शंभू गिरी डूंगर सिंह सिसोदिया, चंद्रसिंह राठौड़ रामलाल माली, पूरालाल पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, बाबूलाल धाकड़, लालसिंह चौहान, गुमान सिंह तंवर रावटी, शंभू सिंह, चंद्र सिंह राठौड़,हीरालाल प्रजापति, जगदीश पटेल, मनोज कुमार मालवीय, सूरत सिंह सिसोदिया, कालू सिंह तंवर, राम सिंह जादौन, घनश्याम पाटीदार, मांगू सिंह, राधेश्याम, दुर्गा शंकर, गोवर्धन लाल मेघवाल, बलराम परिहार, देवकरण मेहर, मुकेश राठौर, दशरथ सिंह, रामप्रसाद मालवीय, वर्दी लाल धाकड़, भंवर लाल माली,सुरेश पाटीदार सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।उक्त सूचना जिला मंत्री रामनिवास बैरागी द्वारा दी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}