मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में प्रिंस फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक का शुभारंभ

 

कांग्रेस नेता ओमसिंह भाटी सहित कई गणमान्य जनों ने डॉ मन्सुरी व संचालक फिरोज को दी बधाई

सीतामऊ। फर्नीचर एवं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बुधवार को एक और नवीन प्रतिष्ठान सुवासरा रोड सीतामऊ में पल्लवी कॉप्लेक्स के पास प्रिंस फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक का शुभारंभ तितरोद निवासी डॉ राजाबाबू मन्सुरी के पुत्र प्रोपाइटर फिरोज मन्सुरी एवं परिजनों द्वारा नव वर्ष कि शुभ वेला में किया गया।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ओमसिंह भाटी ने डॉ मन्सुरी एवं फिरोज मन्सुरी को मिठाई खिलाकर तथा अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह राठौर सलीम पठान, संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया, देवीदास बैरागी शिक्षक मुस्तकीम मोहम्मद अरब,रतनलाल परमार, डॉ प्रशिक्षित कुमावत, महेश सोनी ने स्वागत अभिवादन कर बधाईयां दी। प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर बड़ी संख्या में नागरिकों कि उपस्थिति थें।

इस अवसर डॉ राजाबाबू मन्सुरी एवं संचालक फिरोज मन्सुरी ने सभी आगंतुकों को दुकान के सामानों विभिन्न वैरायटी से अवगत कराया और कहा कि सामान किफायती कीमत के साथ मजबूती कि भी गारंटी है।साथ ही हमारे यहां शादी ब्याह निकाह में देने या घर उपयोग के लिए भी दो प्रकार के पैकेज है जिसमें एक 28999 रुपए जिसमें 1.अलमारी (लोहे की), 2. बेड (हेवी) 3. सोफा सेट (5 सीटर),4. ड्रेसिंग टेबल,5. सेन्टर टेबल,6 एल.ई.डी. (कम्पनी की) ,7. कूलर (कम्पनी का),8. मिक्सर (कम्पनी का)9. प्रेस (कंम्पनी का ) 10. गद्दा (कम्पनी का)11. कम्बल, 12. तकीये,13. बेड शीट आदि सम्मिलित हैं। तथा दुसरा पैकेज 61000 रुपए जिसमें 1. फ्रिज (कंम्पनी का ) 10 साल ग्यारंटी,2. कूलर बडा एसी पेड (कंम्पनी का),3. वाशिंग मशीन ( कंम्पनी की )05 साल की वारंटी, 4. एल.ई.डी. 32 स्मार्ट,5. अलमारी बडी (लोहे की), 6.डबल बेड हेवी वाला (6.6×6), 7. सोफा सेट फुल कुशन (5 सीटर), 8. सेन्टर टेबल,9. मिक्सर (कंपनी का),10. प्रेस (कंपनी की)11. गैस चुल्हा,12. फ्रिज स्टेंड,13. कंबल डबल बेड (फुल साईज), 14. गद्दा (कंपनी का)15. तकिया -2,16. तकिया कवर – 2, 17. बेड शीट दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}