रतलाम – बड़ावदा में आगामी दिनों में युवतुर्क सांसद राहुल गांधी के द्वारा भारत जोड़ो न्याययात्रा को लेकर बड़ावदा शनी मंदिर पर कोंग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। रतलाम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर आलोट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी की आवश्यक बैठक बड़ावदा शनि मंदिर पर रखी रखी गई जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन एवं रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री कैलाश पटेल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन रखा गया।
बैठक को प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने संबोधित करते हुए कहा है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा रतलाम जिले में 6 मार्च को प्रवेश करेगी जिसमें अधिक से अधिक संख्या में कार्य करता को वहां पहुंचकर अपने नेता का गर्मजोशी से स्वागत करना है एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष आलोट नरेंद्र सिंह परिहार प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आलोट शंकर सिंह दिनेश सिंह मेनू खेड़ी प्रभु सिंह जी नगर परिषद उपाध्यक्ष रशीद खान पठान नेता प्रतिपक्ष पदमा जैन तेज कुमार जोशी अभिनव निगम राजू डाबी जनपद सदस्य पार्षद लखन डोडिया पार्षद पवन मोदी रामलाल चावरे जितेन सिंह डोडिया सरपंच मंडावल घनश्याम गुर्जर प्रकाश रेडोतिया तेज कुमार जोशी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम चौहान ने किया आभार प्रदर्शन विजय भट्ट द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद धाकड़ कमल गुरु बैरागी रियाज पटेल बबलू खान मोहनलाल सादात नाहर सिंह ईश्वर लाल सुरेश सिंह पार्षद श्यामलाल जगदीश कटारिया बद्री लाल पांचाल पवन सिंह गुर्जर जगदीश सोलंकी गोपाल चौधरी गोवर्धन पाटीदार शिवलाल पाटीदार शंकर लाल डाबी पप्पू हॉट पिपलिया विराम गुर्जर राजू टेलर पप्पू हॉट पिपलिया ओम प्रकाश परमार शिवलाल भेरूलाल दीपक मोहन ईश्वर सिंह सोलंकी आकाश चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी पार्षद श्रीमती पदमा जैन ने दी।