नगर में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का किया अवलोकन
//////////////////////
लोकसभा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता को 5 लाख से अधिक वोटो से जीताने के लिए लिया संकल्प
कल होगा वार्ड नंबर 14 में बैंक कॉलोनी में एक करोड़ की लागत से बनने वाले रोड का भूमिपूजन किया जाएगा
शामगढ़ ।नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव 10 दिवसीय केरल यात्रा से सुबह 5:00 बजे पधारे और सुबह जल्द ही अपने सारेकार्यों से निवृत हो के सीधे नगर में जल सफाई व अन्य नगर में हो रहे निर्माण कार्यों व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे आपने सर्वप्रथम मेंन रोड पर चल रहे डिवाइडर रोड का अवलोकन किया ठेकेदार को विशेष दिशा निर्देश दिए और कार्य जल्दी पूर्ण करने के लिए भी कहा इसके पश्चात आप बैंक कॉलोनी स्थित सड़क का भी अवलोकन करने के बाद कल इस सड़क का भूमि पूजन किया जाएगा जिसकी लागत 1 करोड रुपए हैं दोपहर 3:00 बजे इस सड़क को बनाने का पुजन किया जाएगा।
आपने अंडर ब्रिज के निर्माण के बारे में भी ठेकेदार से जानकारी ली उसके बाद आपने रमेश काला के मकान से आशीर्वाद रिजॉर्ट तक सीसी रोड के निर्माण कार्य नवीन बस स्टैंड शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानों के निर्माण कार्य का भी आपने अवलोकन भी किया आपके साथ सीएमओ सुरेश कुमार यादव धर्मेंद्र उपाध्याय इंजीनियर कपिल गवारिया जलकल सभापति बंटी अशक पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या भी मौजूद रहें।
इस बीच आप पुलिस थाना शामगढ़ में जन संवाद कार्यक्रम में भी पहुंचे यहां पर नगर में ट्रैफिक की समस्या और रात्रि में गस्त को लेकर भी विशेष चर्चा की गई नगर मे 20 लाख रुपए की लागत से नगर के विभिन्न चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए इसके लिए भी प्रस्ताव रखा गया जिसे नपा अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार करते हुए जल्द ही नगर में सीसीटी कैमरे लगाए जायेगे अपने 10 दिवसीय केरल यात्रा से लौटने के पश्चात सीधे मानव एवं जनकल्याण एवं नगर हितैषी कार्यों की सेवा में लगना एक सच्चे जनप्रतिनिधि की सेवा ओर लगन और ईमानदारी को दर्शाता है ।
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई यादव से चर्चा करने पर आपने बताया कि लोकसभा में हमारे जन-जन के लाडले सांसद सुधीर जी गुप्ता को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है सांसद सुधीर गुप्ता को लगभग 5 लाख से अधिक वोटो से जीताने का भरोसा भी श्री यादव ने जताया है।