समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 अगस्त 2024

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप लोढ़ा ,संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा,उप संयोजक श्री संजय मुरड़िया ,श्री अशोक कुमार मारू, श्री अरविंद मेहता तथा कोषाध्यक्ष श्री विकास भंडारी एवं वीर पुत्र जयम् के संवाहक श्री राजमल गर्ग, श्री प्रदीप कीमती ,श्री अनिल कियावत तथा महासचिव श्री अक्षय मारू, श्री दिनेश रांका ,श्री अशोक जैन श्चयनश्, श्री रत्नेश पारख ,श्री उमेश भड़का, श्री सिद्धार्थ पामेचा , संगठक श्री लोकेंद्र धाकड़, श्री जय बड़जात्या , विनोद मेहता आदि समस्त पदाधिकारियों एवं गणनायकों ने कहा है कि सकल जैन समाज एवं वीर पुत्र जयम् के समस्त महानुभाव ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हो तथा सभी 23 अगस्त को प्रातः 10रू30 बजे श्री नवलखा पार्श्वनाथ परिसर (जैन कॉलेज मैदान) नीमच रोड़ पर एकत्र हो। वहां से सभी एक साथ नूतन कलेक्टोरेट भवन स्थित कार्यालय जाएंगे।
वीर पुत्र जयम् के श्री विजय खटोड़, श्री संजय जैन (श्वेता), श्री अनिल नाहर ,श्री पिंकेश चौरड़िया ,श्री श्रेयांश हींगड़ ,श्री कमलेश सालेचा ,श्री कनक पंचोली, श्री जयेश डांगी, श्री यश बाफना, श्री कपिल भंडारी, श्री अजीत कुमार नाहर, श्री प्रतीक चंडालिया, श्री शिखर चंद्र डूंगरवाल आदि ने संपूर्ण जैन समाज के प्रमुखों , कार्यकर्ताओं , महानुभावों, वीरपुत्रों से आह्वान किया है कि वे घर-घर जाकर इस संबंध में जागृति लायें तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं। हम जियो और जीने दो का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे।
===========
जागृति विद्यालय साबाखेड़ा में संस्कृत सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. अनिल आर्य थे। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला संस्कृत प्रभारी दिनेश पालीवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संत पंडित डॉ. मिथिलेश नागर ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि समाजसेवी उदयराम पाटीदार (भैयाजी) थे। मुख्य वक्ता डॉ. अनिल आर्य ने ‘‘संस्कृतं किमर्थं आवश्यकम्‘‘ विषय पर अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 1100 छात्र/छात्रा और 45 शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पियूष जोशी ने किया और आभार जागृति विद्यालय के संचालक योगेश जोशी ने किया।
==================
तेलिया तालाब को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिये सर्वसमाज आगे आये
श्रीराम युवा सेना ने तेलिया तालाब के संरक्षण को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को दिया आवेदन
श्री राम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने दिये गये आवेदन में कहा कि मंदसौर के मुख्य पेयजल स्त्रोत तेलिया तालाब के संरक्षण हेतु तेलिया तालाब की सीमा क्षेत्र में किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाये। तेलिया तालाब की सीमा क्षेत्र में किनारे पौधारोपण कर सीमा सुरक्षित की जाये। 2017 में तेलिया तालाब के झरने की ऊँचाई दो फीट के लगभग कम किया गया है। उसको पुनः स्वरूप में लिया जाना चाहिये तथा पूर्व की स्थिति में ऊँचाई जल भराव की की जावे। ऋषियानन्द कुटीया के पास जो तेलिया तालाब का जलाशय का झरना है उसे भी कम किया गया है। उसे पुनः रिपेरिंग कर जैसी स्थिति में पहले था उसी स्थिति में लिया जावे। तेलिया तालाब का जो ड्रोन सर्वे हुआ था वो सीमांकन का आधार नहीं होना चाहिये। पिछली बार 28 अगस्त 2021 को ड्रोन सर्वे हुआ था और यह अगस्त का महीना चल रहा है। 16 इंच बारिश होने के बाद भी अभी तक तेलिया तालाब नहीं भराया है। अतःएव ड्रोन सर्वे निरस्त किया जावे। तेलिया तालाब का जो मूल नक्षा है जो जल संसाधन विभाग के पास है वह सीमांकन का आधार होना चाहिये। जिसमें 6 अधिकारियों के हस्ताक्षर है। तेलिया तालाब से लगी हुई श्री राम मंदिर की 100 बीघा के लगभग भूमि है। जिस पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसको हटाया जावे और सीमा चिन्ह निर्धारित की जावे। कलेक्टर से निवेदन किया कि तेलिया तालाब की सुरक्षा व संरक्षण हेतु पांच दिवस में उक्त कार्य करावे जावे अन्यथा जनहित में 31 अगस्त 2024, शनिवार से चरणबद्ध आंदोलन करने हेतु मजबूर होना पड़ेगा।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि तेलिया तालाब आधे मंदसौर को पेयजल उपलब्ध कराता है। लेकिन विगत कुछ वर्षों भू माफियाओं द्वारा इसे खत्म करने की साजिश रची जा रही है। तेलिया तालाब की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इसके लिये मंदसौर के सर्वसमाज आगे आकर तेलिया तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने में सहयोग प्रदान करे।
=====
विधायक विपिन जैन की जीत की खुशी में समर्थक आकोदड़ा से सांवलिया सेठ तक करेंगे पदयात्रा
मंदसौर – आगामी 27अगस्त् मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे आकोदड़ा मगरा माताजी से निम्बाहेड़ा स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे । यह यात्रा मंदसौर विधायक विपिन जैन की जीत की खुशी में की जाएगी । यात्रा की जानकारी देते हुए दलोदा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंती लाल सोलंकी ने कहा की विधानसभा चुनाव मे जिन लोगों ने विपिन जेन् की जीत के लिए भगवान सांवलिया से प्रार्थना की थी वे सभी लोग इस यात्रा मे सहभागी बनेंगे । विधायक विपिन जेन के सभी शुभचिंतको से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा पधारे इस यात्रा मे चलने वाले सभी यात्रीगण की नाश्ता और भोजन की व्यवस्था विधायक विपिन जेन् मित्र मंडल द्वारा रहेगी ।
=======
सड़कों पर पालतू मवेशियों को छोड़ने पर नगर पालिका चालानी कार्यवाही करें : कलेक्टर
नेशनल हाईवे पर वाहन दुर्घटना के दौरान राहत के लिए 1033 टोल फ्री पर कॉल करें
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 22 अगस्त 24/ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका नगर परिषदों, जनपद पंचायतों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों पर पालतू मवेशियों के छोड़ने पर मवेशियों के मालिकों पर सख्त चलानी कार्यवाही करें। इसके लिए नगर पालिका, पुलिस, राजस्व का एक संयुक्त दल बनाएं तथा कार्यवाही करें। चौराहा एवं सड़कों पर कोई भी मवेशी नहीं दिखना चाहिए। इसके लिए 1 हजार रुपए का चालान के रूप में दंडात्मक कार्यवाही करें। सड़कों पर डिवाइडर, रेडियम कलर पर्याप्त मात्रा में लगवाए। जिससे दुर्घटनाएं न हो। सड़कों पर पशुओं के कारण किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इस बात का ध्यान रखा जाए। सड़क निर्माण एजेंसी सड़कों पर दुर्घटना होने पर पशुओं के उपचार के लिए पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
मंदसौर शहर में चिन्हित पार्किंग स्थल की सूची पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका तुरंत भेजें। परिवहन अधिकारी अनफिट वाहन घोषित करने के लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक कार्यवाही करें। इसमें स्कूली वाहन, सरकारी वाहन, खनिज विभाग के वाहनों की विशेष तौर पर जांच करें।
पीआईयू विभाग मेडिकल कॉलेज के लिए सर्विस रोड बनाने की कार्यवाही करें। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ जाली लगवाने की कार्यवाही एनएचएआई करें। जिससे कोई भी जानवर नेशनल हाईवे के अंदर न घुस सके। हाउसिंग बोर्ड निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में पार्किंग व्यवस्थाओं को जोड़े। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग, परिवहन विभाग मिलकर स्कूल और कॉलेज में सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचे इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
========
=========
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर प्रदेश के 15 स्थानों पर होगा ”श्रीकृष्ण पर्व”
कृष्णमय होगा मध्यप्रदेश, लीलाओं और प्रसंगों को देश के लब्धप्रतिष्ठित कलाकार सांस्कृतिक स्वरूपों में भव्यता के साथ करेंगे प्रस्तुत
मंदसौर 22 अगस्त 24/ मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर मध्यप्रदेश के 14 स्थानों पर श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। संचालक, संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार श्रीकृष्ण पर्व इतने भव्य और दिव्य स्वरूप में मनाया जा रहा है, ताकि हमारे गौरवशाली इतिहास के प्रसंगों/ कथानकों/ आख्यानों से सभी वर्गों को अवगत कराया जा सके। इस कार्यक्रम में देश के लब्धप्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण से सम्बन्धित लीलाओं एवं प्रसंगों को सांस्कृतिक स्वरूप में प्रस्तुत किया जावेगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, मंदसौर में एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत 26 अगस्त, 2024 को सायं 7 बजे से आयोजन प्रारम्भ होगा। जिसमें सुश्री संजो बघेल एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत और श्री अर्जुन वाघमारे एवं साथी, बैतूल द्वारा गोण्ड जनजातीय ठाठ्या नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
इस क्रम में भोपाल स्थित जनजातीय संग्रहालय में 23 से 25 अगस्त, 2024 को सायं 7 बजे से श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा। जिसमें पहले दिन 23 अगस्त को श्रीकृष्ण गायन – श्री ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी, सागर द्वारा एवं सुश्री वंदना श्री एवं साथी, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। 24 अगस्त को सुश्री वंदना श्री एवं साथी, मथुरा द्वारा रासलीला एवं लोकप्रिय माधवास रॉक बैण्ड द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। अंतिम दिन 25 अगस्त को श्रीकृष्ण गायन – श्री शुभम यादव एवं साथी, भोपाल एवं रासलीला की प्रस्तुति सुश्री वंदना श्री एवं साथी, मथुरा द्वारा दी जावेगी।
इसके अलावा अमझेरा (धार) में 25 एवं 26 अगस्त, 2024 को श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा। यहां पहले दिन 25 अगस्त को सुश्री लक्ष्मी दुबे एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत एवं श्री आनंदीलाल भावेल एवं साथी, धार द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दोपहर 12 बजे दी जावेगी। 26 अगस्त को सायं 7 बजे से श्री आनंदीलाल भावेल, धार द्वारा भक्ति संगीत एवं सुश्री जया सक्सेना एवं साथी, वृन्दावन द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी।
परशुराम जन्मस्थली जानापाव (महू) में 26 अगस्त, 2024 को एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा। जिसमें श्री नितिन अग्रवाल एवं साथी, दमोह द्वारा भक्ति संगीत एवं श्री मुरालीलाल तिवारी एवं साथी, वृन्दावन द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम का आयोजन सायं 4 बजे से किया जावेगा।
लालीपुर (मंडला) में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा, जो 24 से 26 अगस्त, 2024 तक आयोजित होगा। इसमें 24 अगस्त को सुश्री संजो बघेल एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत, शैली धोपे एवं साथी, जबलपुर द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी। 25 अगस्त को श्री अखिलेश तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति संगीत और सुश्री पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी, भोपाल द्वारा लोक गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। तीसरे एवं अंतिम दिन 26 अगस्त को श्री चरणजीत सिंह सौंधी एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और स्वर म्यूजिक फाउंडेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
पाली (उमरिया) में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा, जो 24 से 26 अगस्त, 2024 तक होगा। इसमें पहले दिन 24 अगस्त को सुश्री आकृति मेहरा एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति संगीत और श्री मुनीन्द्र मिश्रा एवं साथी, शहडोल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित लोक गायन होगा। दूसरे दिन श्री लामूलाल धुर्वे एवं साथी, अनूपपुर द्वारा गोण्ड जनजातीय गुदुमबाजा नृत्य और स्वर म्यूजिक फाउंडेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। तीसरे दिन 26 अगस्त को श्री ईशान मिनोचा एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत और सुश्री वैशाली गुप्ता एवं साथी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
मानस भवन सभागार, शहडोल में भी तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जावेगा, जो 24 से 26 अगस्त, 2024 तक आयोजित होगा। यहां पहले दिन श्री मनीष अग्रवाल एवं साथी, जबलपुर द्वारा भक्ति संगीत और स्वर म्यूजिक फाउंडेशन, ग्वालियर द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। दूसरे दिन 25 अगस्त को सुश्री कल्याणी मिश्रा एवं साथी, उज्जैन द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित लोक गायन और सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी, बालाघाट द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी। तीसरे दिन 26 अगस्त को श्री रूद्रकांत ठाकुर एवं साथी, सिवनी द्वारा भक्ति संगीत और श्री धनीराम बगदरिया एवं साथी, डिंडौरी द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
प्राचीन जुगल किशोर मंदिर, पन्ना में दो दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन किया जा रहा है, जो 25 से 26 अगस्त, 2024 तक आयोजित होगा। यहां पहले दिन श्री रवि त्रिपाठी एवं साथी, भोपाल द्वारा भक्ति संगीत, सुश्री गायत्री द्विवेदी एवं साथी, पन्ना द्वारा लोक गायन और श्री गणेश रजक एवं साथी, खजुराहो द्वारा देवारी बुन्देली नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। 26 अगस्त को श्री हेमन्त बृजवासी एवं साथी, मथुरा द्वारा भक्ति संगीत, सुश्री लता सिंह मुंशी एवं साथी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका और श्री नदीम राईन एवं साथी, सागर द्वारा बधाई बुन्देली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
मानस भवन सभागार, दमोह में एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत सुश्री ममता रानी जोशी एवं साथी, दिल्ली द्वारा भक्ति संगीत, सुश्री शालिनी खरे एवं साथी, जबलपुर द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका, श्री भूपत सिंह लोधी एवं साथी, दमोह द्वारा लोक गायन और सुश्री भागवती बाई एवं साथी, दमोह द्वारा बुन्देली लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
रीवा में श्रीकृष्ण पर्व के तहत सुबह और संध्याकालीन दो आयोजन होंगे। जिसमें पहला आयोजन 26 अगस्त को प्रात: 11 बजे से बसामन मामा गौवंश वन्य विबार, सेमरिया में श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और बुन्देली बरेदी लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जावेंगी। सायं 7 बजे से कृष्णा राजकपूर सभागार, रीवा में श्री राजेश प्रसाद मिश्रा एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और श्री हरीश शर्मा एवं साथी, भोपाल द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी।
त्रिवेणी कला संग्रहालय, उज्जैन में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व 23 से 27 अगस्त, 2024 तक आयोजित होगा। जिसमें पहले दिन 23 अगस्त को तालवाद्य कचहरी और पं. गोविन्द तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। 24 अगस्त को जिला प्रशासन-उज्जैन द्वारा सांस्कृतिक आयोजन और पं. गोविन्द तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। 25 अगस्त को पं. गोविन्द तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला और माधवास बैण्ड द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी। 26 अगस्त को श्री रामचंद्र गांगोलिया एवं साथी, उज्जैन द्वारा भक्ति संगीत और सुश्री पलक पटवर्द्धन एवं साथी, उज्जैन द्वारा श्रीकृष्ण केन्द्रित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी जावेगी। 27 अगस्त को सुश्री शीला त्रिपाठी एवं साथी द्वारा श्रीकृष्ण गायन और पं. गोविंद तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम का समय प्रतिदिन सायं 7 बजे से होगा।
सांदीपनि आश्रम, उज्जैन में एक दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का आयोजन होगा, जो 26 अगस्त को रात्रि 10 बजे से होगा। इसमें पं. गोविंद तिवारी गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला, सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं साथी, मुम्बई का भक्ति गायन और श्रीकष्ण जन्मोत्सव का आयोजन होगा। नारायण धाम मंदिर प्रांगण, उज्जैन में श्रीकृष्ण पर्व तीन दिवसीय होगा, जो 25 से 27 अगस्त, 2024 तक होगा। यहां पहले दिन कालिदास अकादमी द्वारा श्रीकृष्ण रूप सज्जा, श्री पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा भक्ति संगीत और सोनू गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति होगी। 26 अगस्त को सुश्री श्वेता गुंजन जोशी, धार द्वारा भक्ति संगीत और सोनू गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति होगी। 27 अगस्त को सुश्री इशिता विश्वकर्मा एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत और सोनू गोवर्धन, मथुरा द्वारा रासलीला की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा। गोपाल मंदिर, उज्जैन में 26 अगस्त को श्रीकृष्ण पर्व के अंतर्गत शर्मा बंधु एवं साथी, उज्जैन द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जावेगी। कार्यक्रम सायं 7 बजे प्रारम्भ होगा।
===================
सड़कों पर बैठने वाले निराश्रित व निजी पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटना के रोकधाम सचिवों को बनाया नोडल अधिकारी
पशु दुर्घटना होने पर हेल्पलाईन नंबर 1962 एवं दूरभाष नं. 07422-241294
मंदसौर 22 अगस्त 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव म.प्र.शासन भोपाल के निर्देशानुसार जिले से निकलने वाले नेशनल एवं स्टेट हाईवे रोड एवं अन्य सडकों पर बैठने वाले निराश्रित एवं निजी पशुओं के कारण आये दिन दुर्घटनाए घटित हो रही है। उक्त दुर्घटना की रोकथाम हेतु सड़क किनारे वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों को संबंधित पंचायत हेतु नोडल का दायित्व सौंपा जाता है, तथा उक्त कार्य में गौसेवक एवं गौमित्र सहायक के रूप में ग्राम पंचायतों में कार्य संपादित करेंगे।
सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के समीप/क्षेत्रों में शासकीय/निजी गौशालाओं का मेपिंग सुनिश्चित करें जिससे कि निराश्रित पशु जो सडकों पर घूम रहे हैं अथवा बैठे हैं, उसकी सूचना नजदीकी गौशाला को सूचित कर गौशाला में पहुंचाने की व्यवस्था करें। निजी पशुओं के सम्बन्धित पालक को सूचित करें एवं पंचायत के माध्यम से नियमानुसार अर्थदण्ड से दण्डित करें। शासकीय गौशालाओं में पशुओं की संख्या अधिक होने पर जनभागीदारी या गौशाला समिति अथवा पंचायत की स्वयं की निधि उपलब्ध होने पर अतिरिक्त शेड का निर्माण किया जावे। रोड के साईड में भी गौशाला दूर होने पर 5वे/ 15वे वित्त की उपलब्ध राशि का नियम अनुसार उपयोग कर शेड/बाडा का निर्माण किया जावे। जिला स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर 1962 एवं दूरभाष नं. 07422-241294 पर पशु दुर्घटना होने पर सूचित करें तथा घायल पशुओं का उपचार कराने एवं समीपस्थ गौशाला पहुंचाने की कार्यवाही करेंगे। पशुओं को पहुंचाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा किये गए वाहन का उपयोग भी किया जावे। जनपद स्तर की अन्य और कोई ग्राम पंचायत जो सडकों के समीप हो उनमें भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्तानुसार ग्राम पंचायतों से निकलने वाले नेशनल एवं स्टेट हाइवे तथा अन्य सड़कों पर बैठने वाले निराश्रित/ निजी पशुओं के संबंध में उपरोक्त दिए गए निर्देश का पालन करते हुए की कार्यवाही से संबंधीत जनपद, पशुपालन एवं चिकित्सा सेवाए मंदसौर को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
===============
जिले में अब तक 567.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 22 अगस्त 24/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 567.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 4.4 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 1.0 मि.मी., सीतामऊ में 31.2 मि.मी. सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 7.0 मि.मी., धुधंड़का में 5.0 मि.मी., शामगढ़ में 5.2 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 391.0 मि.मी., सीतामऊ में 615.0 मि.मी. सुवासरा में 686.2 मि.मी., गरोठ में 571.9 मि.मी., भानपुरा में 545.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 404.0 मि.मी., धुधंड़का में 512.0 मि.मी., शामगढ़ में 859.2 मि.मी., संजीत में 480.0 मि.मी., कयामपुर में 544.6 मि.मी. एवं भावगढ़ में 631.7 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1300.23 फीट है।
========================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 27 अगस्त तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 22 अगस्त 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक अंकुश शर्मा बॉस कुंवारी नरसिंहपुर द्वारा ग्राम खखराई तहसील मल्हारगढ़ के सर्वे क्रं. 169, 172/1/1, 187, 190, 499/1 रकबा 23.230 हें. भूमि दुधी प्रोजेक्ट योजना के लिये भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत पेशी दिनांक 27 अगस्त 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
=================
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त कर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराई जायेंगी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
“जनता मांगे जवाब” कार्यक्रम में हुए शामिल
मंदसौर 22 अगस्त 24/ उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उप स्वास्थ्य केंद्रों में ज़िला चिकित्सालय स्तर की सेवाओं के लिए चिकित्सक, विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ विभिन्न स्वास्थ्य जाँच सुविधाओं के प्रदाय के प्रयास किए गये हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में ही उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का प्रदाय होगा साथ ही ज़िला चिकित्सालय में भी दबाव कम होगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र को प्रायोरिटी क्षेत्र में शामिल कर विशेष फोकस प्रदान किया है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल भोपाल में निजी न्यूज़ चैनल के “जनता मांगे जवाब” कार्यक्रम में शामिल हुए।
उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के साथ मरीज़ों परिजन का अनुभव अच्छा हो
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में मरीज़ को विधिवत रूप से अटेंड किया जाये। आवश्यक जाँच समय से हों, जाँच उपरांत विधिवत उपचार और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं के साथ आगंतुकों को अच्छा अनुभव हो, सहयोगी वातावरण उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में देश के अग्रणी राज्य में शामिल करने के लिए अधोसंरचना विकास, जाँच सुविधा, चिकित्सकीय सहायक चिकित्सकीय स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता के प्रयास किए जा रहें हैं। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सशक्त और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य मानकों के सुधार के रूप में शीघ्र परिलक्षित होंगे।
हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के हर ज़िले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो इस विजन के साथ समस्त माध्यमों और संसाधनों पर एकीकृत प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए निजी निवेश को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। पीपीपी मोड पर वर्तमान में 12 ज़िलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की स्थापना से स्वास्थ्य क्षेत्र में मैनपॉवर की उपलब्धता बढ़ेगी साथ ही स्वास्थ्य सेवाएँ सशक्त होंगीं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान वर्ष में एनएमसी से नीमच, मंदसौर और सिवनी मेडिकल कॉलेज के संचालन की अनुमति प्राप्त हो चुकी है। आगामी वर्ष में 6 मेडिकल कॉलेज की अनुमति प्राप्त होने के लिए आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए जायेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से वर्चुअली शामिल नागरिकों के हिन्दी में एमबीबीएस, पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा, आयुष्मान भारत योजना, दवाओं की उपलब्धता, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश और विंध्य क्षेत्र में अधोसंरचना और पर्यटन के क्षेत्र में विकास कार्यों सहित अन्य प्रश्नों में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों, योजनाओं और प्रयासों की जानकारी दी।
==============
अ.भा. श्री राजेंद्र जैन तरुण परिषद् शाखा मंदसौर की नवीन कार्यकारिणी गठित
अमन डोसी अध्यक्ष एवं महावीर मारू महामंत्री नियुक्त
नवीन अध्यक्ष अमन डोसी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए परिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिमेष पोरवाल, उपाध्यक्ष नमन छिंगावत, आदिश जैन, कोषाध्यक्ष शुभम पारख, परामर्शदाता मनीष बाफना, महेंद्र छिंगावत, जयेश डांगी, कपिल खाबिया, मनीष सगरावत, अपूर्व डोसी, संदीप हिंगड़, कमलेश सालेचा, आयुष डोसी, यश बाफना, रत्नेश पारख, रक्षित पोरवाल, सहमंत्री गर्वित सगरावत, भव्य संघवी, भव्य हिंगड, संगठन मंत्री जय कोठारी, मीत डोसी, गर्व लोढ़ा, मंगलम डोसी, शिक्षा मंत्री धवल जैन, निकित मेहता, सांस्कृतिक मंत्री धवल चपरोत, सोहम कर्नावट, शुभ पोरवाल, भव्य लोढ़ा, प्रवक्ता अवि चंडावला, विजेंद्र फांफरिया, अक्षय खाबिया, वैयावच्च मंत्री प्रियांश दुग्गड़, मोक्ष भंडारी, वंदन सुराणा, प्रचार मंत्री रौनक संघवी, अमन दुग्गड़ बनाये गये है। साथ ही कार्यकारणी सदस्य के रूप में संयम मारू, सिद्धार्थ पोरवाल, हर्ष कोठारी, मीत कर्नावट, अर्हम डोसी, केवल चंडावला, लक्ष्य बाफना, वैदिक चपरोत, काव्य चपरोत, ऋषभ कर्नावट, आरव हिंगड आदि को मनोनीत किया गया। यह जानकारी महामंत्री महावीर मारू ने दी।
नवीन अध्यक्ष अमन डोसी ने बताया कि पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरिश्वरजी म.सा. ने जिन उद्देश्यों को लेकर तरूण परिषद की स्थापना की है नवीन कार्यकारिणी उन उद्देश्यों पर खरा उतरते हुए संतगणों के सानिध्य में व वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों को वर्षभर संचालित करेगी।
मन्दसौर। मेवाड़ भूषण तपस्वी संत श्री प्रतापमलजी म.सा. एवं संत श्री जीवनमुनिजी म.सा. की पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में कल सामूहिक एकासने का आयोजन किया गया। श्रीमती मीना कमलेश रांका के 34 दिन की धर्मचक्र आराधना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रांका परिवार के द्वारा इस सामूहिक एकासने कराने का धर्मलाभ लिया गया। एकासने के आयोजन के पूर्व नईआबादी शास्त्री कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में विशाल धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें विधायक श्री विपिन जैन एवं नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण शामिल हुए। साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में हुए इस सामूहिक एकासने के आयोजन में लगभग 200 श्रावक श्राविकाओं ने 3-3 सामायिक की धर्म आराधना कर एकासने किये। साध्वी श्री रमणीकुंवरजी म.सा. ने धर्मसभा में प्रतापमलजी म.सा. व श्री जीवनमुनिजी म.सा. के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके गुणों की खूब अनुमोदना की। धर्मसभा में शशि मारू, राखी नाहर, सपना कुदार, मीना जैन ने भी दोनों संतों के जीवन पर अपने विचार रखे। धर्मसभा का संचालन पवन जैन (एच.एम.)ने किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर का श्रीसंघ ने किया सम्मान- कार्यक्रम में पधारने पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ व महिला मण्डल के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर का स्वागत अभिनंदन भी किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने श्रीमती रांका का स्वागत किया। धर्मसभा के पश्चात् प्रभावना नरेन्द्र शांतिलाल नाहर परिवार द्वारा वितरित की गई।
————–
धार्मिक आयोजनों के दौरान धर्मालुजन विवेक रखे- योगरूचि विजयजी म.सा.
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री योगरूचिजी म.सा. ने कहे। आपने नईआबादी आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहा कि हम लोगों को मेहमानों को भोजन कराते है धर्मलाभ के लिये लेकिन हमें विवेक के अभाव में पूरा पुण्य नहीं मिलता है। हमें अपने धार्मिक आयोजन के दौरान भोजन सामग्री में क्या बन रहा है, कैसे बन रहा है, क्या भोजन पदार्थ आ रहा है, इसका विशेष ध्यान रखना चाहिये। दो दिन से ज्यादा का अचार जैन धर्म में अभक्ष है। ऐसे में बाजार का पुराना अचार मत परोसे। दूध, दही, मावा कहा से आ रहा है और कितने दिन पुराना है इसका विशेष ध्यान रखे। भोजन प्रसादी में झूठा न पड़े इसका भी ध्यान रखना जरूर है नहीं तो झूठा पड़ने से थाली में जो जीव उत्पत्ति होगी उसका भी दोष लगता है इसलिये इसका भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे। प्रभावना सोहनलालजी महेन्द्र चौरड़िया परिवार द्वारा वितरित की गई।
फेडरेशन आॅफ एमपी टेंट एसोसिएशन के चुनाव संपन्न, खनूजा फिर बने अध्यक्ष, चंद्रशेखर निगम वरिष्ठ उपाध्यक्ष
मंदसौर। विगत दिनों प्रदेश की राजधानी भोपाल के लेक व्यू रंजीत होटल में फेडरेशन आॅफ एमपी टेंट एसोसिएशन के त्रैवार्षिक चुनाव आयोजित किए गए। इस चुनाव में सर्वसम्मति से परमजीत सिंह खनूजा (भोपाल) को पुन: तीन वर्षों के लिए फेडरेशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही, चंद्रशेखर निगम (मंदसौर) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चदं्रशेखर निगम ने बताया कि यह एसोसिएशन मध्यप्रदेश में वाणिज्यिक कर नियम लागू होने के बाद 1995 में व्यापारियों की एकजुटता से स्थापित हुई थी और तीन साल पहले जुलाई में इसे रजिस्ट्रार फर्म आॅफ सोसायटी में रजिस्टर्ड किया गया। फेडरेशन का यह दूसरा त्रैवार्षिक चुनाव था, जिसमें 11 सदस्यीय कोर कमेटी की उपस्थिति में पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें चेयरमैन अजय सरावगी (कटनी), अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा (भोपाल), वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर निगम (मंदसौर), मुन्ना वर्मा (इंदौर), महासचिव संगठन राजेश हार्डिया (इंदौर), प्रशासनिक महासचिव प्रदीप अग्रवाल गुड्डा (जबलपुर) , कोषाध्यक्ष संजय जैन (भोपाल) को लिया गया है।
चुनाव प्रक्रिया का संचालन और समन्वय रामबाबू शर्मा (भोपाल) द्वारा किया गया। इस अवसर पर 11 समिति सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें स्वदेश सोनी, इस्माइल खान, आशुतोष वशिष्ठ, लल्लन सोनपुरे, भारत सोनी, और रिंकू भटेजा शामिल थे। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का समिति द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
निगम को हुआ मंदसौर में स्वागत समारोह
चंद्रशेखर निगम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद मंदसौर पहुंचने पर टेंट व्यवसायियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सत्यनारायण अग्रवाल, विष्णु खींची, आबिद देवेंद्र शर्मा, दौलत कुमावत, आमीन, सोनू शर्मा, लियाकत भाई, अनवर चौधरी, प्रहलाद बैरागी, संतोष शर्मा, योगेंद्र निगम , दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नेमीचंद राठौड़ , राकेश साहू , बिल्लू अग्रवाल , विवेक अग्रवाल , बादल शर्मा , मंगल बसेर , पंकज सेठिया , रॉकी यादव , मुकेश माली समेत मंदसौर के सभी व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने मंदसौर को फेडरेशन में प्रतिनिधित्व मिलने पर बधाई दी और परमजीत सिंह खनूजा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मंदसौर के व्यापारियों ने अपने नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की और भविष्य के लिए सहयोग का वादा किया।
==============
स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 आज तक अधूरी
भर्ती पूर्ण कराने शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को राजधानी भोपाल में करेंगे प्रदर्शन
पात्रता परीक्षा संघ के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास सहित वीरेंद्र पाटीदार,घनश्याम अमराज्या व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि उच्च एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती पिछले 6 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग होने के बाद भी प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त हैं !
उच्च न्यायालय जबलपुर भी कई बार शिक्षा विभाग को यह निर्देश दे चुका है कि शेष रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों को नियमानुसार शीघ्र नियुक्तियां दी जाएं उसके बावजूद भी तृतीय काउंसलिंग शुरू नहीं की गई।
अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहें यह शेष पात्र अभ्यर्थी
प्रमुख रूप से निम्न मांगों जिसमें माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी, उर्दू, विज्ञान,सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू,संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि, समाजशास्त्र,बायोलॉजी एवं कॉमर्स,रसायन शास्त्र,आदि के पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाए। माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष रहें 2,237 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सभी वर्गों के कुल शेष 5,935 पदों पर चयन सूची जारी की जाए। नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएं। स्थाई शिक्षक भर्ती 2023 से पहले 2018 की स्थाई शिक्षक भर्ती को पूर्ण किया जाए।