कर्मचारी संघमंदसौर जिलासीतामऊ

श्री रावत का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह संपन्न

सीतामऊ- जनशिक्षा केंद्र कउमावि सीतामऊ के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुवाला में पदस्थ श्री नरेंद्रकुमार रावत वरिष्ठ शिक्षक की शिक्षा विभाग में 41 वर्ष 21 दिन की सेवा के पश्चात आज प्राथमिक विद्यालय मुवाला में सेवानिवृत्ति का विदाई समारोह आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण सिंह  झाला जिला उपाध्यक्ष भाजपा, श्री गोविंदसिंह पवार जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस मंदसौर, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लालसिंह  देवड़ा मंडल अध्यक्ष भाजपा सीतामऊ, कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री राजेश गिरोठीया पुर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर परिषद सीतामऊ, श्री महिपाल सिंह भाटी वरिष्ठ भाजपा नेता, श्री विक्रमसिंह  सिसोदिया जिला संगठन मंत्री मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, श्री जितेन्द्रसिंह तोमर महामंत्री भाजपा मंडल सीतामऊ, श्री सुमित  रावत उपाध्यक्ष नगर परिषद सीतामऊ,श्री रोहित गुप्ता मीडिया प्रभारी, श्री सुंदरलाल  सुनार्थी सरपंच ग्राम पंचायत मुवाला, श्री नागुलाल मालवीय बीईओ सीतामऊ, श्री राकेश कुमार आचार्य बीआरसीसी सीतामऊ, श्री मोतीलाल  परमार प्राचार्य हाईस्कूल दलावदा, श्री कृष्णसिंह पंवार,श्री कोमल राठौर बीएसी, श्री अशोक चौहान बीएसी, श्री बलवंत लोहार बीएसी, अन्य गणमान्य महानुभाव मंचासीन थे कार्यक्रम के शुभारम्भ मे माँ सरस्वती की पुजा अर्चना की गई फिर बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई

अतिथि स्वागत की वेला में सेवानिवृत होने वाले श्री रावत का शाल श्रीफल पुष्माला अभिनंदन पत्र से प्रावि मावि के संस्था प्रधान श्री प्रहलादसिंह झाला, श्री भागीरथ हटेला, श्री राहुल राठौर, मंजू सोलंकी , पूजा चौहान द्वारा सम्मान किया गया,अतिथियों का स्वागत श्री अशोक कुमार लोहार सचिव ग्राम पंचायत मुवाला, प्रावि मावि के एसएमसी अध्यक्ष श्री सुरेशनाथ , मध्यान्ह भोजन के समूह अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर गेहलोत ,श्री मांगीलाल  पाटीदार, श्री प्रतापसिंह  , श्री बद्रीलाल पाटीदार, श्री अरुण कुमार आर्य, श्री घनश्याम गेहलोत, श्री बद्रीलाल सूर्यवंशी, श्री रामेश्वर  पाठक, श्री बलराम हरगोड़, श्री राजेंद्र रावत, श्री योगेश रावत, द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया स्वागत पश्चात अतिथि उद्बोधन में स्वागत भाषण श्री अशोक कुमार  टेलर द्वारा दिया गया सभी अतिथियों द्वारा श्री रावत के जीवन पर प्रकाश डाला आपके द्वारा जो बेदाग इमानदारी से नौकरी की गई उसकी प्रशंसा की गई सेवानिवृति पश्चात समाज सेवा मे निरंतर सेवा करते रहे श्री अर्जुन गेहलोत द्वारा गुरु शिष्य की परंपरा को वर्तमान समय की मांग बताया

अतिथि उद्बोधन पश्चात सेवानिवृत होने वाले श्री रावत द्वारा मध्यान भोजन समूह अध्यक्ष और रसोईयो को सपरिवार कपड़े प्रदान किए गए, श्री रावत का सम्मान पधारे हुए सभी गणमान्य नागरिक शिक्षा क्षेत्र से जुड़े सभी शिक्षक साथी द्वारा सम्मान किया गया जिसमें श्री विनोद आसलिया, श्री बनवीरसिंह फौजी,श्री भुवानीराम डागी, श्री रमेशचंद्र त्रिवेदी, श्री शैलेंद्रसिंह  पवार, श्री भंवरलाल  परमार, डॉ रविंद्र रावत,श्री लोकेन्द्रसिंह  भाटी, श्री भगवतसिंह राठौर, श्री यशपाल सिंह जी पवार, श्री नंदलाल उपाध्याय,श्री सुरेंद्र हाड़ा, श्री संजय माली ने किया

इस अवसर पर ग्रामीण जन बच्चे और श्री रावत के परिवारजन उपस्थित थे कार्यक्रम पश्चात गांव में जुलूस निकाला गया सभी का स्नेह भोज का आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक राधेश्याम लोहार द्वारा किया गया आभार व्यक् त श्री भूपेंद्र कुमार  त्रिवेदी शिक्षक द्वारा किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}