
कोटा। कुहांसे के मद्देनजर के सोगरिया से नई दिल्ली के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20451/20452 सोगरिया-नई दिल्ली-सोगरिया विगत तीन माह से निरस्त थी। जिसका नियमित संचालन दोनों दिशाओं में 01 मार्च से होगा। यह गाड़ी अपने निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सोगरिया से शाम 16.20 बजे एवं नई दिल्ली से सुबह 07.10 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।