बीमार व्यवस्था,पति को हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंची वृद्ध महिला, आश्चर्य से देखते रहे लोग

कटनी। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के खबरें आना तो रोज की बात हो गई है। अब तो शासन प्रशासन को भी जैसे इस तरह की खबरों की आदत पड़ गई है। उनका स्वास्थ्य विभाग की ओर ध्यान ही नहीं जाता है। आज बुधवार को सोशल मीडिया पर कटनी जिला अस्पताल का कथित एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला अपने पति को साइकिल रिक्शा में लगे हाथ ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचती है। जिसे देखकर आसपास खड़े लोग दंग रह गए और लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पति को हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंची महिला
दरअसल, यह पूरा मामला कटनी शहर के जिला अस्पताल से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित खिरहनी फाटक का है। यहां रहने वाले वृद्ध व्यक्ति श्यामलाल की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। तब महिला ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन आधा घंटा तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची फिर परेशान महिला ने अपने बीमार पति को साइकिल लगे हाथ ठेले पर लिटाकर कटनी के जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जिला अस्पताल के अंदर भी वृद्ध महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला, जिस कारण वो ओपीडी तक अपने पति को हाथ रिक्शा से लेकर गई इसके पश्चात डॉक्टर ने उनका उपचार किया वहां मौजूद लोग यह सब देखकर दंग रह गए आपको बता दें कि कटनी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर मरीजों को एंबुलेंस नहीं मिलने की खबर आती रही है। लेकिन, आश्चर्य तब हुआ जब जिला अस्पताल से आधा किलोमीटर दूर भी एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी।