फायर फाइटर अंकित बंसल को रिकॉर्ड बुक द्वारा अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

******************
उत्तर प्रदेश के छोटे कस्बे हसनपुर के रहने वाले फायर फाइटर अंकित बंसल को अचीवर ऑफ द ईयर रिकॉर्ड बुक द्वारा अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया वर्तमान में अंकित बंसल एसएफएम ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमेन है अंकित बंसल जी ने अग्निशमन में देश में बहुत अच्छा काम किया है। आज भी उनके अंडर ट्रेनी आज भी फायर फाइटिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं और देश की सेवा कर रहे हैं।
अंकित बंसल ने बताया कि अग्निशमन विभाग निस्वार्थ काम करता है। विभाग के अधिकारी और जवान अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की रक्षा करते हैं। उन्होंने जांबाजों के काम की सराहना करते हुए अन्य लोगों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उनके कर्मियों ने आग लगने की प्राप्त सूचनाओं एवं आपदा सम्बन्धी सूचनाओं पर तत्परता पूर्वक मौके पर पहुंचकर जन सहायता पहुंचाई और सैकड़ों की जान बचाया। इनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य की आम जनता ने भी बेहद प्रशंसा की है।
अचीवर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर लोगों ने बधाई दिया है।



