शोंक संदेशमंदसौर जिलासीतामऊ
नगर के प्रतिभाशाली युवा आदिल का असामयिक निधन

सीतामऊ। नगर के पीर मदार गली में दादा मदार की दरगाह के पास रहने वाले आदिल मोहम्मद का असमायीक निधन हो गया है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी आदिल मोहम्मद ने प्रारंभिक शिक्षा आदर्श हाई स्कूल एवं श्री राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से एवं उज्जैन से उच्च शिक्षा हासिल कर बी फार्मा की डिग्री ली थी।कई प्राइवेट संस्थानों में जॉब करने के बाद उज्जैन में खुद की लेबोरेटरी स्थापित की थी। शिशगरान समाज का यह प्रतिभाशाली युवा समाज के हर कार्य में अग्रणी भूमिका निभाता था। आज नीयति के कुर्र हाथों ने हमसे छीन लिया। आदिल मोहम्मद के जनाजे को निवास स्थान पीर मदर गली से ले जाकर जोगन तलाई स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।