
कोटा। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल स्टेशन में प्री एनआई व एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी। इस कार्य के दौरान कोटा से गुजरने वाली दो ट्रेनों के कुछ फेरे रद्द किए गए है। निरस्त ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-
1. गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, दुर्ग से दिनांक 3 मार्च एवं 10 मार्च को तथा अजमेर से दिनांक 04 मार्च एवं 11 मार्च को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी से दिनांक 2 मार्च एवं 09 मार्च को तथा शालीमार से दिनांक 03 मार्च एवं 10 मार्च को निरस्त रहेगी।
यात्रीगण कृपया असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।