शामगढ़मंदसौर जिला

पंजाबी सिख समाज का बैसाखी कीर्तन दरबार व गुरु का लंगर संपन्न

===============

शामगढ़- पंजाबी सिख समाज द्वारा सोमवार को वैसाखी कीर्तन दरबार का आयोजन. पंजाबी धर्मशाला में रखा गया/ शाम को पंजाबी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी धुमधाम के साथ निकाली गई_ सवारी पंजाबी धर्मशाला पहुंची जहां पर गुरु वाणी कीर्तन की अमृत वर्षा की गई एवं गुरु का लंगर (आध्यात्मिक भोजन) का आयोजन रखा गया_ कीर्तन दरबार में ज्ञानी मान सिंह जी (हजूरी रागी) शामगढ़ एवं अखंड कीर्तनी जत्था (दिल्ली) से पधारे. भाई जसपाल सिंह जी द्वारा कीर्तन की अमृत वर्षा की गई_ दरबार में सभी समाज जन माता बहनों ने भाग लेकर गुरु का लंगर की महाप्रसादी का लाभ लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}