कार्यवाहीकटनीमध्यप्रदेश

पटवारी ने तीन लाख रिश्वत मांगी, आडियो वायरल होने पर निलंबन

 

कटनी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को रोकने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग करने के इंटरनेट मीडिया पर वायरल आडियो रिकार्डिंग पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने पटवारी एवं प्रभारी राजस्व निरीक्षक मझगवां तहसील कटनी चन्द्रशेखर कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में कोरी का मुख्यालय तहसीलदार नजूल कटनी नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

ग्राम पंचायत चाका के ग्रामीणों से भी शिकायत प्राप्त हुई थी

कलेक्टर को पटवारी चंद्रशेखर कोरी के संबंध मे ग्राम पंचायत चाका के ग्रामीणों से भी शिकायत प्राप्त हुई थी कि पटवारी चन्द्रशेखर ने एसडीएम कटनी के नाम पर अतिक्रमण नहीं हटाने के एवज में तीन लाख रिश्वत की मांग की है। चाका के आवेदकों धरमूलाल चौधरी और मुकेश चौधरी ने बताया कि 27 मई को शाम 7 बजे पटवारी चंद्रशेखर कोरी ने कॉल करके जानकारी दी गई कि चाका वार्ड क्रमांक 8 स्थित उनके आवास में अतिक्रमण है, जिसे हटाया जाएगा। अगर आप लोग तीन लाख रुपये दे देंगे तो कार्रवाई रुकवा देंगे।

विवादास्पद कार्यप्रणाली के लिए पटवारी चन्द्रशेखर कोरी से शुरू से बहुचर्चित रहे हैं

कलेक्टर ने आडियो रिकार्डिंग की फोरेंसिक जांच कराने के निर्देश भी दिए हैं, जिसमें पटवारी चन्द्रशेखर कोरी ने कॉल करके संबंधितों से अतिक्रमण नहीं हटाने के नाम पर एसडीएम के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी। इसके पहले भी ग्राम खरखरी नंबर – 1 पटवारी हल्का नंबर 19 में पदस्थ रहे पटवारी चन्द्रशेखर कोरी के विरुद्ध मनमाने ढंग से कार्य करने की शिकायत ग्रामीणों और किसानों ने की थी। अपनी विवादास्पद कार्यप्रणाली के लिए पटवारी चन्द्रशेखर कोरी से शुरू से बहुचर्चित रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}