मल्हारगढ़ में श्री खाटू श्याम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महोत्सव, 28 फरवरी से 3 मार्च तक

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- मल्हारगढ़ सांवरे मित्र मंडल एवं खाटू श्याम सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बताया की श्याम मित्र मंडल एवं श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमान मधुसुदन जी शर्मा और पूज्य गुरुदेव पंडित आशीष जी शर्मा के सानिध्य में एवं सभी के सहयोग से नगर में रेलवे स्टेशन मार्ग पर श्री खाटू श्याम जी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय समारोह 28 फरवरी से प्रारंभ होगा जो 3 मार्च को पूर्ण होगा
28 फरवरी को मल्हारगढ़ नगर के अंदर भव्य शोभायात्रा प्राप्त 8:30 बजे से बैंड बाजे ढोल डीजे के साथ में खाटू श्याम जी के मंदिर से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः खाटू श्याम मंदिर पहुंचेगी एवं 28 फरवरी 2024 से 3 मार्च 2024 तक प्रातः प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे पांच कुंडीय महायज्ञ होगा महायज्ञ पंडित घनश्याम जी शास्त्री के द्वारा विधि विधान से संपन्न कराया जाएगा
29 फरवरी 2024 गुरुवार को शाम 7:00 बजे से विशाल भजन संध्या उमेश म्यूजिकल ग्रुप नीमच के गायक कलाकारों आशीष मराठा विष्णु परिहार भेरू मस्ताना विशाल परिहर खुशी पांडे के मुखाग्रविंद से भजन गाए जाएंगे साउंड शर्मा साउंड पालसोङा के होंगे दरबार सेवा श्याम परिवार नाहराणगढ़ की ओर से
2 मार्च 2024 को शनिवार शाम 7:00 बजे से संगीत मय सुंदरकांड का आयोजन संस्कृति संवर्धन मंडल चुपना राजस्थान के द्वारा गाय जाएगा
3 मार्च 2024 को प्राप्त 11:15 बजे रविवार को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगा 3 मार्च 2024 को 11:45बजे पर कलश एवं ध्वज स्थापना होगी एवं मांहाआरती होगी
3 मार्च 2024 को रविवार को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारा होगा जो प्रभु इच्छा तक चलेगा स्थान है बाबा श्याम की हवेली स्टेशन रोड मल्हारगढ़ जिला मंदसौर आयोजन करने वाले बाबा श्याम कराने वाले बाबा श्याम
निवेदक सांवरे मित्र मंडल एवं खाटू श्याम सेवा समिति मल्हारगढ़ सांवरे मित्र मंडल एवं खाटू श्याम सेवा समिति ने नगर आसपास एवं पूरे प्रदेश की धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया कि वह अधिक से अधिक अधिक संख्या में पधारकर पांच दिवसी कार्यक्रम को सफल बनावे एवं बाबा खाटू श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।