सुवासरा में हुआ निवेशक सम्मेलन का आयोजन

===============
सुवासरा -नगर सुवासरा में पहली बार विशाल निवेशक सम्मेलन का आयोजन 23 फरवरी शुक्रवार को एम सी एक्स लिमिटेड और पृथ्वी फिनमार्ट इन्दौर के तत्वाधान में हुआ। जिसमे में शहर के 240 व्यापारी गणों ने भाग लिया उपस्थित सभी निवेशकों को एनसीएक्स के गौरव कोशिक और पृथ्वी फिनमार्ट के मनोज कुमार जैन के द्वारा उचित मार्गदर्शन दिया गया ।एवम कमोडिटी बिजनेस से संबंधित जानकारियां बताई गई कार्यक्रम में शहर विधायक व पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह जी डंग भी उपस्थित रहे विधायक डंग के द्वारा उपस्थित सभी व्यापारियों व निवेशकों को जागरूक व सही निवेश कर आगे बड़ने के लिए प्रेरित किया डंग ने व्यापारियों को संबोधित करते हुवे कहा की नगर के युवाओं को बड़े व्यापार भी करने चाहिए जिससे सुवासरा नगर का संपूर्ण विकास हो सके उसके लिए में हर संभव मदद करने को तैयार हूं तत्पश्चात सह भोज का आयोजन हुआ कार्यक्रम के अंत में आभार राजेश मेहता ने माना।