कार्यवाहीदलौदामंदसौर जिला

173 किलोग्राम डोडाचुरा मय फोरव्हीलर के दो आरोपी गिरफ्तार,डोडाचुरा उपलब्ध कराने वाला भवानी सिंह भी गिरफ्तार

दलौदा -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा तीन तस्करो से 173 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय एक XUV 500 फोरव्हीलर गाडी व एक पायलेटींग मे चल रही स्कार्पियो कार को जप्त किया गया।

23.02.2024 को थाना दलौदा पर पदस्थ सउनि नरेंद्र मकवाना को मुखबिर ने सूचना दी कि मन्दसौर तरफ से एक सफेद रंग की XUV-500 कार जिसका नम्बर GJ05JB8866 है जिसके अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुए है कार के अन्दर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा हुआ है जो दलोदा होते हुए गुजरात तरफ जाने वाले है XUV कार के आगे आगे पायलेटिंग मे गांव मुंदङी का भवानसिहं पिता प्रेमसिहं सौधिया राजपुत अपनी काले रंग की स्कारपिओ नम्बर MP14ZD1871 से पायलेटिंग मे चल रहा है यदि तत्काल महु नीमच हाईवे रोङ कचनारा के आसपास पहुंचकर नाकाबंदी की जावे तो उक्त XUV कार को अवैध डोडाचुरा के सहित तथा पायलेटिंग मे लगी स्कार्पियो MP14ZD1871 को पकडने में सफलता मिल सकती है मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर नीमच महु हाईवे रोड कचनारा मे नाकाबंदी की गई तभी थोडी देर बाद मंदसौर तरफ से मुखबिर बताये अनुसार एक काले रंग की स्कार्पियो आती दिखी जिसके पास आने पाने आती दिखी जिसको हमराही फोर्स की मदद से रोका तो स्कार्पियो के आगे नम्बर प्लेट पर मुखबिर सुचना मुताबिक MP14ZD1871 दिखाई दिया स्कार्पियो चालकसे नामपते पुछते उसने अपना नाम भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह सौधिंया उम्र54 साल निवासी मुंदडी थाना वायडीनगर जिला मंदसौर का होना बताया । व स्कार्पियो के पीछे एक सफेद रंग की XUV कार आती दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोका तो उस पर नंबर प्लेट पर मुखबिर बताये अनुसार GJ05JB8866 नंबर लिखे हुए पाये। दोनो कार को साईड मे लेकर XUV चालक से नाम पता पुछते नरपत सिंह पिता उदयसिंह चौहान उम्र 30 साल निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान का होना बताया व चालक के पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पुछते उसने अपना नाम मगसिंह पिता भंवरसिंह उम्र 24 साल निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान का होना बताया। बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए उनके कब्जे वाली कार की तलाश लेते कार से 09 सफेद रंग के प्लास्टीक के कट्टो मे भरा डोडाचुरा जप्त किया जाकर दोनो आरोपीगणो को गिरप्तार किया गया। व उक्त जप्त शुदा डोडाचुरा के संबंध मे पुछताछ करते बताया की मुंदडी निवासी भवानी सिंह ने अपनी स्कार्पियो से डोडाचुरा भरकर मुंदडी गांव के बाहर हमारी एक्सयुवी कार मे डोडाचुरा भरवाया ओर ढोढर टोल पार करवाने तक पायलेटींग कर रहा था। जो पुलिस ने हमे पकड लिया। आरोपीगणो द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भवानी सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे वाली कार को जप्त किया गया। बाद मौके कार्यवाही के पश्चात थाना दलौदा पर उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अप.क्र. 93/2024 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया। भवानी सिंह से डोडाचुरा लाने के संबंध मे पुछताछ जारी है।

गिरफ्तार आरोपी–01. नरपत सिंह पिता उदयसिंह चौहान उम्र 30 साल निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान

02. मगसिंह पिता भंवरसिंह उम्र 24 साल निवासी गंगासरा थाना सेडवा जिला बाडमेर राजस्थान

03 भवानीसिंह पिता प्रेमसिंह सौधिंया उम्र54 साल निवासी मुंदडी थाना वायडीनगर जिला मंदसौर

जप्त  माल –01. अवैध मादक पदार्थ 173 किलोग्राम डोडाचुरा किमती करीब 260000/- रुपये

02. घटना मे प्रयुक्त XUV-500 कार जिसका नम्बर GJ05JB8866 किमती 10 लाख रुपये

03. घटना मे प्रयुक्त स्कारपिओ नम्बर MP14ZD1871 किमती 11 लाख रुपये

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी, सउनि नरेंद्र मकवाना, सउनि अजय चौहान प्रआऱ 530 शैलेंद्र सिंह, प्रआर 141 राजपाल सिंह प्रआर 425 प्रफुल्ल सिसोदिया, प्रआर 295 राकेश शर्मा, आर 876 सागर शर्मा, आऱ 21 भुपेंद्र शिकारी ,आर 876 सागर शर्मा, आर चालक 74 मुकेश नैन सैनिक 1210 यशपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}