नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 फरवरी 2024

 

देश एवं प्रदेश में विकास और जन भावनाओं के अनुरूप सनातन संस्‍कृति का सम्‍मान हो रहा है- डॉ.यादव

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव व्‍दारा नीमच में 752 करोड से अधिक के
विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच 23 फरवरी 2024, देश, एवं प्रदेश में सम्‍भावनाओं के आधार पर विकास और जनभावनाओं के अनुरूप सनातन संस्‍कृति का सम्‍मान हो रहा है। सनातन संस्‍कृति के तहतवन वासियों को साथ लेकर प्राणी मात्र से प्रेम करते हुए भगवान राम ने आदर्श पुत्र औरआदर्श शासक का उदाहरण देश एवं दुनिया के समक्ष प्रस्‍तुत किया है। इसी का परिणाम है,कि हम सभी आज भी राम राज्‍य की स्‍थापना की कामना करते है। राम राज्‍य का अर्थहै, गरीब के जीवन से कष्‍ट मिटाना, देश को स्‍वाभिमान के साथ जीना सिखाना और हरक्षेत्र में सुव्‍यवस्‍था स्‍थापित करना है। उक्‍त विचार प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादवने शुक्रवार को नीमच में विशाल रोड शो और जन आभार यात्रा के पश्‍चात दशहरा मैदानपर आयोजित विशाल आम सभा को सम्‍बोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए।
इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक जावद श्री ओमप्रकाशसखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, गरोठके विधायक श्री चंदरसिह सिसोदिया, पूर्व विधायक मंदसौर श्री यशपाल सिह सिसोदिया, नीमचनगर पालिका अध्‍यक्ष स्‍वाती चौपडा, पूर्व सांसद चित्‍तौड श्री श्रीचंद कृपलानी, जिलापंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान,,सहित नगरीय निकायों के अध्‍यक्ष एवंपार्षदगण, पंचायतों के पदाधिकारी, भी उपस्थित थे।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा पर सबको गर्व है। देश में  सांस्कृतिक अनुष्ठान  का पर्व चल रहा है, देश में सर्वधर्मसम्‍भाव ही शासन संचालन का आधार है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश संभावनाओंके आधार पर विकास के मार्ग का अनुसरण कर रहा है और भावनाओं के आधार परसनातन संस्कृति को सम्मानित कर रहा है।

विकास प्रक्रिया में नीमच वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकासको समर्पित है इसी का प्रमाण है कि बड़ी संभावना वाले नीमच जिले में अनेकों विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है। उन्होंने विकास की इस प्रक्रिया में नीमच वासियों से सहयोगी बनने का आव्हान किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में  विकास और जनकल्याण के लिए राज्य सरकार कार्यरत हैमुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के देश के विकास मेंयोगदान एवं प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री सुन्‍दरलाल पटवा एवं स्‍वर्गीय श्री विरेन्‍द्र कुमार सखलेचा का स्मरण करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश के उक्‍त नेताओं व्‍दारा देश
एवं प्रदेश के विकास में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा किचुनी हुई सरकार से लोगों की आशाएं- अपेक्षाएं होती हैं और  सरकार की विकास के लिए जवाबदारी होती है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनता की सभी आशाओं अपेक्षाओं को पूरा कियाहै और देश के सामने विद्यमान सभी चुनौतियों का  दृढ़ता पूर्वक सामना किया है। राज्यसरकार विकास और जनकल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कार्यरत है।
उन्‍होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को दुनिया का नम्‍बर एकदेश बनाने के लिए संकल्पित है। भारत को भव्‍य, समृद्ध और सबल बनाने के लिए केंद्रसरकार कार्य कर रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि हमने जो कहा वह करके दिखाया है। वर्षोसे कुलपति कहे जाने वाले अब कुलगुरू कहलाएंगे। विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में 54
लाख लोगों को लाभ मिला है। टंटया मामा के नाम से विश्‍वविद्यालय स्‍थापित किया है।तात्‍या टोपे, अवंतिबाई लोधी आदि महापुरूषों के नाम पर विश्‍वविद्यालय खोले जाएंगे।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्‍ता संग्राहकों को अब 3 हजार की जगह 4 हजार रूपये काभुगतान किया जावेगा। उन्‍होने कहा कि जनता का अपमान बर्दाश्‍त नहीं करेंगे। यह जनताके दर्द को समझने वाली सरकार है। जनतंत्र में जनता का स्‍थान सर्वोपरी है, जनता केमामलों में सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। जमीन की रजिस्‍ट्री करवाते ही अबनामांतरण की व्‍यवस्‍था सरकार ने की है।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि नीमच मेरे ह्दय का टुकडा है, सच्‍चे अर्थो में मेरा घर यही है।नीमच और उज्‍जैन में मेरे लिए कोई फर्क नहीं है। हमने सरकार बनते ही कैलेण्‍डर में विक्रम संवत को स्‍थान देकर गौरांवित किया है।
मुख्‍यमंत्री ने की घोषणाएं:- मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में कार्यक्रम को सम्‍बोधित करतेहुए अनेको घोषणाएं की। नीमच के कन्‍या महाविद्यालय में स्‍टेडियम बनाने, भादवामातामें 20 बेड का हॉस्पिटल बनाने और फिजियोथेरेपिस्‍ट की व्‍यवस्‍था करने, नीमच शहर कीबंगला बगीचा व्‍यवस्‍थापन की समस्‍या का समाधान करने, कुकडेश्‍वर में नवीन कॉलेजस्‍वीकृत करने, कुकडेश्‍वर में बायपास निर्माण, सिंगोली कॉलेज का उनयन्‍न कर,स्‍नातकोत्‍तर की कक्षाएं प्रारंभ करने, जावद के 40 बेड के अस्‍पताल को 100 बेड में उन्‍नयन करने, रतनगढ सामु‍दायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र क उन्‍नयन करने, जावद से मोरवन सडक को डबलकरने, आंतरी माता से भादवामाता तक की सडक के बीच में नलखेडा से सावन तक छूटी हुई12.5 कि.मी. सडक का निर्माण करवाने की स्‍वीकृति, नीमच हवाई पट्टी को उन्‍नयन करनेऔर नीमच से एयर एम्‍बुलेंस की सेवाएं उपलब्‍ध कराने की घोषणा भी की।मुख्‍यमंत्री ने कहा, कि प्रदेश भर में सरकार व्‍दारा एयर एम्‍बुलेंस की सुविधाएंउपलब्‍ध कराई जाएगी। सरकार ने निर्णय लिया है, कि अब किसी भी मृतक का शवअस्‍पताल से घर पहुंचाने की जिम्‍मेदारी प्रशासन की रहेगी। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने गांधीसागर से 3200 करोड की नीमच जिले की नई सिंचाई परियोजना स्‍वीकृत करने की घोषणाभी की।
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच में 752.09 करोड की लागत के विभिन्‍न 20विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर पट्टिका का अनावरण किया।इनमें 593.48 करोड के 4 कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास तथा 158.61 करोड लागतके विभिन्‍न 16 कार्यो का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा किया गया। इस मौके परमुख्‍यमंत्री ने विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरितकिये ।
मुख्‍यमंत्री ने कार्यक्रम स्‍थल दशहरा मैदान नीमच पर विभिन्‍न विभागों व्‍दाराविकास गतिविधियों, उपलब्धियों और जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनीका अवलोकन भी किया।
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा नीमच में 558 करोड की कपडा एवं परिधान निर्माण की दो ईकाईयों का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा में 558 करोड लागत सेस्‍थापित हो रही दो कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों का भूमिपूजन कर शिलान्‍यासकिया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच के औद्योकि क्षेत्र झांझरवाडा में 135 करोड की लागतसे स्‍थापित हो रही विश्‍वेश्‍वरैया डेनिम प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण औद्योगिकइकाई एवं 450 करोड लागत की मेसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.की कपडा एवं परिधाननिर्माण ईकाई का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। इन दोनों कपडा एवं परिधान निर्माणईकाईयों में 2500 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। मुख्‍यमंत्री ने 5 करोड 98 लाखलागत के लालपुरा तालाब योजना एवं 2.5 करोड की लागत से कायाकल्‍प 2.0 के अतंर्गतनगरपालिका नीमच व्‍दारा स्‍वीकृत सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने दी नीमच को सौगातें:– मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में मैसर्सस्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 150 करोड की लागत से झांझरवाडा में स्‍थापित कपडा एवंपरिधान निर्माण ईकाई का लोकार्पण किया। इस ईकाई में 600 से अधिक लोगों को रोजगारउपलब्‍ध होगा। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्‍यमंत्री ने नीमच में सेतु निगम व्‍दारा 1.93 करोड की लागत से रतलाम नसीराबादमार्ग पर ग्‍वालटोली नाले पर निर्मित उच्‍च स्‍तरीय पुल 1.10 करोड की लागत से पुलिसकल्‍याणकारी योजना के तहत पुरानी पुलिस कॉलोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्‍टेशन(पुलिस पेट्रोल पम्‍प) एवं मोडी, खातीखेडा, धनगांव, कौज्‍या, बरवाडा, देवरान एवं पलासियामें 0.49 करोड लागत से नवनिर्मित उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास केकार्यो का लोकार्पण किया । साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम मेढकी में 0.44 करोडकी लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशॉप, एवं 0.37 करोड की लागत से ग्रामजुनापानी, बधावा एवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मितकृ‍षक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया। मुख्‍यमंत्री ने नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्‍बर7 में 0.32 करोड की लागत से निर्मित मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य एवंपुलिस लाईन कनावटी में 0.28 करोड की लागत के लॉन टेनिस खेल मैदान का भीलोकार्पण किया।
कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा,विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री चंदरसिह सिसौदिया, जिलापंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारंभ में मुख्‍यमंत्रीडॉ.यादव ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्‍याओं का पूजनकिया। मंचासीन सांसद विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री जी को तुलसी कापौधा और अंगवस्‍त्र ओढा कर, स्‍वागत किया।
इस अवसर पर संभागायुक्‍त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिह, डीआईजी श्री मनोज कुमार सिह, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसपी श्री अंकितजायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक,पंचायत पदाधिकारी, नगरीय निकायों के पदाधिकारी, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या मेंजनसमुदाय उपस्थित थे।

=================

मुख्यमंत्री डॉ यादव का नीमच हैलीपैड आगमन पर
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया

नीमच 23 फरवरी 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का नीमच प्रवास के दौरान उनके आगमन पर नीमच हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागतकिया। स्‍वागत स्‍वरूप इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव को पुष्प गुच्छ भेंटकिए। हेलीपैड पर ही पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई। आत्मीय स्वागत के दौरान सांसद श्रीसुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंहपरिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहितअन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, नीमच कलेक्टर श्री दिनेशजैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसपी श्री अंकित जायसवाल, मौजूद थे।

========================

नीमच में मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब
लोगो ने जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर, मुख्‍यमंत्री का भव्‍य स्‍वागत किया

नीमच 23 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की नीमच में जन आभार यात्रा में व्यापकमात्रा में जनसैलाब उमड़ा। जन आभार यात्रा बस स्टैंड फवारा चौक से प्रारंभ हुई तथा सब्जीमंडी चौराहा, कमल चौक, भारत माता चौराहा, विजय टाकीज चौराहा पर जाकर यात्रा का समापनहुआ। नीमच जिले की आम जनता ने मुख्यमंत्री को जगह-जगह रोक कर पुष्प वर्षा कर, भव्यस्वागत किया। आभार यात्रा के दौरान आम जनता में बहुत उत्साह देखने को मिला।नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसातें हुए धन्यवाद प्रदर्शित किया। जन आभार यात्रा में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अद्भुत व भव्य स्वागत किया। साथ हीनगर के कई समाजों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन भी किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुण्‍डेरएवं सडक के दोनों ओर कतारबद्ध होकर मुख्‍यमंत्री पर पुष्‍पवर्षा की। जगह-जगह बनाये गयेस्वागत मंचों से नगर के पदाधिकारियों व पार्षदगणों जनप्रतिनिधियों, विभिन्‍न संगठनों, समाजके प्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया। यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिलापंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासाश्री अनिरुद्ध मारू, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकितजायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मौजूद थे। छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए थे बेताब

आभार यात्रा के दौरान छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब होरहे थे। जन आभार यात्रा में पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत, मीना समाज सेवा संगठन,यदुवीर सेना, लाइंस क्लब, अल्पसंख्यक मोर्चा, यादव महासभा, सिख समाज, अहीर यादव समाजगौरव, धनगर गायरी समाज, थोक सब्जी व्यापारी संघ, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान, नागदामेनारिया ब्राह्मण समाज, पोरवाल समाज समिति, लखेरा महासभा, चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज,सेन समाज, भारत विकास परिषद, नीमच रियल स्टेट, अग्रवाल समाज, एमपी शिक्षक संघ सहितविभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व विभिन्न मित्र

मंडलो के सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री का पुष्‍प मालाओं से स्‍वागत अभिनंदन किया। यात्रा के दौरानसमाज जन ने मुख्यमंत्री को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी भेंट किया। यात्रा में समाजजनों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रदान किया गया।

==============

अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनीष जोशी ने सीएम डॉ. मोहन यादव का किया स्वागत
— पुरानी बातें जैसे ही याद दिलाई तो बोले कि मनीष तुम्हें कैसे भूल सकता हूं, नवनिर्मित न्यायालय भवन में कक्षों की समस्या से अवगत करवाया

नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार को नीमच में रोड शो और आम सभा हुई। हेलिपेड पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने सीएम डॉ. यादव का स्वागत किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष श्री जोशी ने विक्रम सीमेंट उज्जैन के कार्यकाल के दौरान हुई श्री यादव से मुलाकात का जिक्र किया तो वे बोले कि मनीष तुम्हें कैसे भूल सकता हूं। तुम पुराने साथी है। उल्लेखनीय है कि महांकाल की नगरी उज्जैन में मनीष जोशी ने विक्रम सीमेंट कंपनी में कई सालों से सेवादी दी और उसके बाद वकालात की शुरूआत नीमच में की। उज्जैन सालों तक रहे और उस दौरान से ही सीएम डॉ. मोहन यादव से जुडे हुए है। जैसे ही उन्होंने सीएम के समक्ष पुरानी यादें को ताजा किया तो उन्हें एक सेकंड में पहचान लिया। श्री जोशी ने अभिभाषकों की सबसे ज्वलंत समस्या नवीन न्यायालय भवन में कक्ष आवंटित करने को लेकर कही। सीएम को ज्ञापन के जरिए बताया कि नए भवन में अभिभाषकों के लिए चैंबर की व्यवस्था नहीं की गई है। सीएम ने इस समस्या का जल्द ही समाधान का आवश्वासन दिया।

================

चम्बल का पानी नीमच लाने हाजी साबिर मसूदी ने सौंपा मुख्यमंत्री को पत्र
नीमच। चम्बल का पानी नीमच लाने की मांग को लेकर वार्ड क्र.20 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी साबिर मसूदी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नीमच आगमन पर उन्हें बोहरा गली कॉर्नर पर पत्र सौंपा।
पत्र में मसूदी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि नीमच षहर विगत कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। षहर के लिये वर्तमान जल स्त्रोत जाजूसागर व षिवाजी सागर (ठीकरिया) का पानी पर्याप्त नहीं है। जाजू सागर 25 हजार की आबादी के मान से बना था। षिवाजी सागर (ठीकरिया बांध) मुख्य रूप से सिंचाई परियोजना है जिसका मात्र 30 प्रतिषत पानी नीमच षहर के लिये है। नीमच में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है व आबादी भी डेढ लाख से उपर हो गई है। वर्तमान में कभी दो कभी तीन दिन छोडकर पानी उपलब्ध हो रहा है। नीमच षहर को चम्बल के पानी की योजना में षामिल कर लिया जाए तो नीमच में पेयजल संकट की समस्या हमेषा के लिए दूर हो जाएगी व उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
बोहरा गली कॉर्नर पर जैसे ही मुख्यमंत्री रोडषो के दौरान आए, वैसे ही विधायक दिलीपसिंह परिहार ने माईक से पार्षद प्रतिनिधि हाजी साबिर मसूदी द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र देने बुला लिया। इस अवसर पर सभी वार्डवासी उपस्थित थे।

===========

मुख्‍यमंत्री व्‍दारा नीमच में 558 करोड की कपडा एवं परिधान निर्माण की दो ईकाईयों का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने नीमच में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा में 558 करोड लागत से
स्‍थापित हो रही दो कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास
किया। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच के औद्योकि क्षेत्र झांझरवाडा में 135 करोड की लागत
से स्‍थापित हो रही विश्‍वेश्‍वरैया डेनिम प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण औद्योगिक
इकाई एवं 450 करोड लागत की मेसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान
निर्माण ईकाई का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। इन दोनों कपडा एवं परिधान निर्माण
ईकाईयों में 2500 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। मुख्‍यमंत्री ने 5 करोड 98 लाख
लागत के लालपुरा तालाब योजना एवं 2.5 करोड की लागत से कायाकल्‍प 2.0 के अतंर्गत
नगरपालिका नीमच व्‍दारा स्‍वीकृत सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया।

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने दी नीमच को सौगातें:- मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव ने नीमच में मैसर्स
स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 150 करोड की लागत से झांझरवाडा में स्‍थापित कपडा एवं
परिधान निर्माण ईकाई का लोकार्पण किया। इस ईकाई में 600 से अधिक लोगों को रोजगार
उपलब्‍ध होगा। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

निरंतर…4

/4/

मुख्‍यमंत्री ने नीमच में सेतु निगम व्‍दारा 1.93 करोड की लागत से रतलाम नसीराबाद
मार्ग पर ग्‍वालटोली नाले पर निर्मित उच्‍च स्‍तरीय पुल 1.10 करोड की लागत से पुलिस
कल्‍याणकारी योजना के तहत पुरानी पुलिस कॉलोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्‍टेशन
(पुलिस पेट्रोल पम्‍प) एवं मोडी, खातीखेडा, धनगांव, कौज्‍या, बरवाडा, देवरान एवं पलासिया
में 0.49 करोड लागत से नवनिर्मित उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास के
कार्यो का लोकार्पण किया । साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम मेढकी में 0.44 करोड
की लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशॉप, एवं 0.37 करोड की लागत से ग्राम
जुनापानी, बधावा एवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित
कृ‍षक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण किया। मुख्‍यमंत्री ने नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्‍बर
7 में 0.32 करोड की लागत से निर्मित मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य एवं
पुलिस लाईन कनावटी में 0.28 करोड की लागत के लॉन टेनिस खेल मैदान का भी
लोकार्पण किया।
कार्यक्रम को सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा,
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, श्री चंदरसिह सिसौदिया, जिला
पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन सिह चौहान ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारंभ में मुख्‍यमंत्री
डॉ.यादव ने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कन्‍याओं का पूजन
किया। मंचासीन सांसद विधायकगण एवं जनप्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री जी को तुलसी का
पौधा और अंगवस्‍त्र ओढा कर, स्‍वागत किया।
इस अवसर पर संभागायुक्‍त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिह, डीआईजी
श्री मनोज कुमार सिह, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसपी श्री अंकित
जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक,
पंचायत पदाधिकारी, नगरीय निकायों के पदाधिकारी, पत्रकारगण, पार्षदगण एवं बडी संख्‍या में
जनसमुदाय उपस्थित थे।
स.क्र./290/126/मालवीय/फोटो

जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)

स मा चा र

मुख्यमंत्री डॉ यादव का नीमच हैलीपैड आगमन पर
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया

नीमच 23 फरवरी 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का नीमच प्रवास के दौरान उनके
आगमन पर नीमच हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत
किया। स्‍वागत स्‍वरूप इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव को पुष्प गुच्छ भेंट
किए। हेलीपैड पर ही पुलिस बैंड द्वारा सलामी दी गई। आत्मीय स्वागत के दौरान सांसद श्री
सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह
परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित
अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश
जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, एसपी श्री अंकित जायसवाल, मौजूद थे।
स.क्र./288/68/चौहान/फोटो

जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच (म.प्र.)

स मा चा र

नीमच में मुख्यमंत्री की जन आभार यात्रा के दौरान उमड़ा जनसैलाब
लोगो ने जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर, मुख्‍यमंत्री का भव्‍य स्‍वागत किया

नीमच 23 फरवरी 2024, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की नीमच में जन आभार यात्रा में व्यापक
मात्रा में जनसैलाब उमड़ा। जन आभार यात्रा बस स्टैंड फवारा चौक से प्रारंभ हुई तथा सब्जी
मंडी चौराहा, कमल चौक, भारत माता चौराहा, विजय टाकीज चौराहा पर जाकर यात्रा का समापन
हुआ। नीमच जिले की आम जनता ने मुख्यमंत्री को जगह-जगह रोक कर पुष्प वर्षा कर, भव्य
स्वागत किया। आभार यात्रा के दौरान आम जनता में बहुत उत्साह देखने को मिला।
नगरवासियों ने जगह-जगह फूल बरसातें हुए धन्यवाद प्रदर्शित किया।
जन आभार यात्रा में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अद्भुत व भव्य स्वागत किया। साथ ही
नगर के कई समाजों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन भी किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुण्‍डेर
एवं सडक के दोनों ओर कतारबद्ध होकर मुख्‍यमंत्री पर पुष्‍पवर्षा की। जगह-जगह बनाये गये
स्वागत मंचों से नगर के पदाधिकारियों व पार्षदगणों जनप्रतिनिधियों, विभिन्‍न संगठनों, समाज
के प्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया। यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला
पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा
श्री अनिरुद्ध मारू, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि,
प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर, आईजी, नीमच कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित
जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मौजूद थे।
छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए थे बेताब

आभार यात्रा के दौरान छोटा हो या बड़ा सभी मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेताब हो
रहे थे। जन आभार यात्रा में पौराणिक वाल्मीकि जनरल पंचायत, मीना समाज सेवा संगठन,
यदुवीर सेना, लाइंस क्लब, अल्पसंख्यक मोर्चा, यादव महासभा, सिख समाज, अहीर यादव समाज
गौरव, धनगर गायरी समाज, थोक सब्जी व्यापारी संघ, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान, नागदा
मेनारिया ब्राह्मण समाज, पोरवाल समाज समिति, लखेरा महासभा, चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज,
सेन समाज, भारत विकास परिषद, नीमच रियल स्टेट, अग्रवाल समाज, एमपी शिक्षक संघ सहित
विभिन्‍न सामाजिक, धार्मिक, व्‍यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व विभिन्न मित्र

मंडलो के सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री का पुष्‍प मालाओं से स्‍वागत अभिनंदन किया। यात्रा के दौरान
समाज जन ने मुख्यमंत्री को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट भी भेंट किया। यात्रा में समाज
जनों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रदान किया गया।

=============

पत्थर हटाने की बात को लेकर एक-दूसरे के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपीयों को कारावास

जावद। सुश्री प्रीति परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, जावद के द्वारा घर के सामने से पत्थर हटाने की बात लेकर मारपीट कर गंभीर चोट पँहुचाने वाले एक पक्ष के दो आरोपीगण (01) नंदकिशोर पिता जगदीशचन्द्र राठौर, आयु-33 वर्ष व (02) संतोषबाई पति नंदकिशोर राठौर, आयु-33 वर्ष को धारा 325/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01-01 वर्ष के सश्रम कारावास व 500-500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया तथा मारपीट कर साधारण पँहुचाने वाले दुसरे पक्ष के दो आरोपीगण (01) सिद्दीक उर्फ फोरू पिता अब्दुल गनी, आयु-40 वर्ष व (02) शाहिद पिता सिद्दीक उर्फ फोरू, आयु-19 वर्ष चारो निवासी-ग्राम जाट थाना रतनगढ जिला नीमच को धारा 323/34 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03-03 माह के सश्रम कारावास व 300-300रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया ।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री आकाश यादव द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 29.01.2017 की शाम की 07 दोनो पक्षकारों के ग्राम जाट स्थित घर के पास की हैं। घटना दिनांक को दोनो पक्षकारो के मध्य घर के सामने स्थित रास्ते पर पत्थर डालने की बात को लेकर विवाद हो गया, जिस कारण दोनो पक्षों द्वारा एक-दूसरे के साथ मारपीट कर चोटे पँहुचाई गई, जिसकी रिपोर्ट दोनो पक्षकारो द्वारा थाना रतनगढ़ में की गई। विवेचना के दौरान आहतगण का मेडिकल किये जाने के उपरांत शेष आवश्यक अनुसंधान अभियोग पत्र जावद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन की ओर से न्यायालय में दोनो पक्षों के आहतगण व घटना के चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा दोनो पक्षों के आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री आकाश यादव, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}