कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश

पेंशनर महासंघ गरोठ इकाई का हुआ पुनर्गठन, किया वरिष्ठजनों का सम्मान

******************************


सामाजिक कार्य से सद्भाव का निर्माण होता है-श्री धाकड़
अधिक उम्र में सम्मान वरिष्ठजनों के लिये प्राण वायु जैसा- श्री चन्द्रे

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर की गरोठ इकाई का पुनर्गठन एवं गरोठ, गांधीसागर, भानपुरा, खड़ावदा, शामगढ़ एवं चंदवासा क्षेत्रीय इकाईयों के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, गरोठ नगर अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया एवं उपाध्यक्ष श्री महेश मालवीय के विशेष आतिथ्य, महासंघ जिलाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता एवं जिला उपाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे, मंदसौर नगर अध्यक्ष श्री अशोक रामावत के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री धाकड़ ने कहा कि सामाजिक कार्य से सद्भाव का निर्माण होता है। इसलिये सभी वरिष्ठजन मन में निवृत्ति का भावन नहीं आने दे और तन को स्वस्थ रखे। श्री चन्द्रे ने कहा कि पेंशनर महासंघ समान वय के लोगों को सामाजिक सरोकार से जोड़ता है। अधिक उम्र का सम्मान वरिष्ठों के लिये प्राण वायु के समान होता है। श्री सेठिया ने कहा कि पेंशनर महासंघ के उद्देश्य अनुकरणीय है। जो सामाजिक चेतना को जागृत करते है।  श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी वरिष्ठ समाज के सरोकार से जुड़े रहे और देश का ऋण चुकाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सत्यनारायण भगवान को माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं आरती पश्चात् प्रेरणा गीत से हुआ। अतिथियों का स्वागत घनश्याम मिश्रा, रंगनाथ परचुरे, शंभूलाल शर्मा, बालमुकंद मालवीय, अनिल व्यास, कैलाश चौधरी, उंकारलाल मालवीय, गोवर्धन प्रसाद पाण्डे, डी.पी. मिश्रा, दिवाकर उपाध्याय, भेरूलाल भूत, गोपाल जोशी, रामगोपाल तिवारी, कन्हैयालाल मालवीय, मनोहरलाल सोनी ने पुष्पमालाओं से किया।
जिला प्रतिनिधियों ने विधायक श्री देवीलाल धाकड़ के सौजन्य से गत वर्ष के 75 से 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठजनों का सम्मान शाल श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से किया। जिसमें शामगढ़ के राधेश्याम शर्मा, मदनलाल मांदलिया, बंशीलाल गुप्ता, जीतमल धनोतिा, गरोठ के श्रीमती दमयन्ति मिश्रा, श्रीमती सुलोचना मिश्रा, श्रीमती धनीबाई प्रजापत, श्रीमती भूलीबाई चौधरी, श्रीमती अनिला भट्ट, गोविन्दराम चौधरी, भेरूलाल भूत, कन्हैयालाल गोस्वामी, गोवर्धनलाल धनोतिया, गोवर्धन पंवार, रामगोपाल तिवारी, देवीलाल गुप्ता, सत्यनारायण तिवारी, जी.पी. पाण्डे, छत्रपाल मिश्रा, मोहनसिंह चौहान भानपुरा का सम्मान किया जो वरिष्ठजन उपस्थित नहीं हो पाये उनके अध्यक्ष माणकलाल चौधरी शामगढ़, अशोक गुप्ता भानपुरा, शंकरसिंह वाघेला खड़ावदा को शाल श्रीफल उनके निवास पर पहुंचकर सम्मान करने के लिये प्रदान किये। प्रेरणा गीत शकुन्तला चौहान ने गाया। संचालन  जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर ने किया एवं आभार गरोठ के नये सेक्टर प्रभारी अनिल व्यास ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}