नया गुजराती लोहार समाज का निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 25 को

40 जोड़ों का होगा विवाह, जगतगुरु शंकराचार्यजी महाराज के होंगे आर्शीवचन
मन्दसौर। नया गुजराती लोहार समाज का चौथा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 25 फरवरी 2024 रविवार को प्रातः 8 बजे से भगवान पशुपतिनाथ की नगरी ़ मंदसौर में होने जा रहा है । नया गुजराती समाज लोहार धर्मशाला चन्द्रपुरा में आयोजित इस विवाह सम्मेलन मंे 40 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होगा। आयोजन को भव्य रूप देने के लिये समाजजन तैयारियां कर रहे है।
कार्यक्रम में भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान करेंगे । महाराजश्री द्वारा आर्शीवचन प्रातः 11.30 बजे दिये जायेंगे। साथ ही सम्पूर्ण देश के स्वजाति बंधु सम्मिलित होंगे । यह जानकारी निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौहान बंदूक वाले ने दी।