खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

क्रिकेट वात्सलय प्रीमियर: लीग पहले मैच में मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को हराया

वात्सल्य प्रीमियर लीग की भव्य शुरूआत
क्रिकेट सितारों के बीच दूधिया रोशनी से सरोबार हुआ आसमान

मंदसौर। दो फरवरी की शाम नूतन स्टेडियम में क्रिकेट के बडे चेहरों के बीच मंदसौर का आसमान दूधिया रोशनी में सरोबार होता नजर आया। अवसर था वात्सल्य प्रीमियर लीग की भव्य शुरूआत का। गनेडीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वात्सल्य पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग की शुरूआत होते ही मंदसौर का माहौल क्रिकेटमय हो गया। भव्य आतिशबाजी के साथ वात्सलय प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला, मंदसौर मॉवरिक्स टीम के ऑनर उद्योगपति विशाल गोयल, क्रिक स्पारटेंस टीम के ऑनर खिलाड़ी एवं व्यवसायी निरांत बग्गा, राज राईडर्स टीम के ऑनर सुधीर लोढा और उपेंद्र भूता, मंदसौर इंडियन टीम के ऑनर व्यवसायी पीयूष गर्ग एवं व्यवसायी कपील नाहटा, सफल वॉरियर्स टीम के ऑनर कॉलोनाईजर रमेश(रम्मू ) अग्रवाल एवं मोहन मेघनानी और मंदसौर स्ट्राइकर टीम के ऑनर व्यवसायी रजत डोसी मंचासीन थे। इस अवसर पर सभी टीमों के कप्तान सहित खिलाडिय़ों सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंटकर किया। कार्यक्रम में वीपीएल में अंपायरिंग कर रहे एमपीसीए के अंपायर मनीष जायसवाल और अविंद कुमार, कमेंटेटर रमेश कुशवाह और स्कोरर रूपेश प्रजापत का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वात्सल्य पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षिकाओं ने किया। वात्सल्य प्रीमियर लीग सीजन दो के पहले मैच में मंदसौर स्ट्रॉइकर्स ने सफल वॉरियर्स को 53 रनों से शिकस्त दी। मैच ऑफ द मैच मंदसौर स्ट्रॉकर्स की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी के साथ तेज तर्रार बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज आशीष को दिया गया।
हराया।
इस अवसर पर राज राइडर्स के मालिक सुधीर लोढ़ा ने कहा कि वीपीएल के रूप में अद्वितीय क्रिकेट महाकुंभ की शुरुआत मंदसौर में हो रही है। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वात्सल्य पब्लिक स्कूल के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को तराशने का अनुकरणीय कार्य सराहनीय है। वीपीएल में आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट खेल चुके खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनके साथ खेलने वाली मंदसौर की क्रिकेट प्रतिभाओं को बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। हारजीत अलग विषय है। खेल भावना का अनुपम उाहरण इस प्रतियोगिता में देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीम ऑनर द्वारा कंधे से कंधा मिलाकर वीपीएल में निभाई जाने वाली भूमिका सराहनीय है।

मंदसौर मॉरवरिक्स के मालिक विशाल गोयल ने कहा कि वीपीएल सीजन 1 को काफी सफलता मिली थी। आशा करता हूं कि इससे भी ज्यादा सफलता वीपीएल सीजन दो को मिलेगी। मंदसौर इंडियन के मालिक पीयूष गर्ग ने कहा कि गनेड़ीवाल ट्रस्ट द्वारा वात्सल्य पब्लिक स्कूल के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश काला ने कहा कि गनेड़ीवाल चेरिटबल ट्रस्ट को इतने बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं देता हूं। यह आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता की तरह है। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल है। सभी टीम ऑनर का सहयोग भी सराहनीय है।
133 का पिछा करने उतरी सफल वारियर्स 80 रनों पर हुई ऑल आउट
शुभारंभ के बाद रात्रि में पहला मैच मंदसौर स्ट्रॉकर्स और सफल वॉरियर्स के बीच खेला गया। इसमें मंदसौर स्टॉइकर्स ने जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मंदसौर स्ट्रॉकर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। मंदसौर स्ट्रॉकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला विकेट हिमांशु चौहान के रूप में महज 13 रनों पर गिर गया। इसके बाद कप्तान पुनिया ने 25 गेंदों पर 35 रनों की अच्छी पारी खेली। आशीष(24) पोनी अहलावत(26) भी कप्तान की भरोसे पर खरा उतरे। अश्वीन दास, आकाश पार्कर, सौरभ धालिवाल को एक एक विकेट मिला। लक्ष्य का पिछा करने उतरी सफल वॉरियर्स का कोई भी बल्लेबाज मंदसौर स्ट्रॉकर्स के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। सफल वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी कप्तान सौरभ धालिवाल ने खेली। आशीष ने तीन विकेट झटके। वहीं मनीष सेहरावत और अंकीत चौधरी को दो दो विकेट मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}