नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 फरवरी 2024

//////////////////////////////////

 

एक जिला एक उत्‍पाद के तहत धनिया प्रसंस्‍करण ईकाई स्‍थापित कर खेती को लाभ का धंधा बनाया किसान नंदकिशोर धाकड ने

नीमच 22 फरवरी 2024, नीमच जिले के ग्राम भोलियावास के किसान नंदकिशोर धाकड ने एक
जिला एक उत्‍पाद के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना का लाभ लेकर धनिया
की प्रसंस्‍करण ईकाई की स्‍थापना कर खेती को उद्योग बना दिया है। अब वे धनिया का
प्रसंस्‍करण कर, पाउडर बनाकर उसकी पेकेजिंग व मार्केटिंग कर अधिक मुनाफा कमा रहे है।
उन्‍होने खेती को उद्योग बना लिया है। नंदकिशोर की प्रसंस्‍करण ईकाई में 8 से 10 अन्‍य
लोगों को भी रोजगार मिल रहा है।
नीमच जिले के विकासखंड नीमच के ग्राम भोलियावास के किसान नंदकिशोर धाकड
व्‍दारा 2.00 हैक्‍टेयर में धनिया की खेती की जा रही थी परन्‍तु केवल धनिया के उत्‍पादन
से उतना मुनाफा नही होने से कृषक की रूची धनिये के प्रसंस्‍करण एवं निर्यात की ओर बढ़ने
लगी । परन्‍तु उन्‍हें पूर्व में प्रसंस्‍करण एवं निर्यात के क्षैत्र में कोई अनुभव नही होने से
उन्‍होने उद्यानिकी विभाग से संपर्क किया और प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना का
लाभ लिया। कृषक नंदकिशोर धाकड़ ने एक जिला एक उत्‍पाद योजना अन्‍तर्गत धनिया
प्रसंस्‍करण इकाई की स्‍थापना के लिए डीपीआर तैयार करवा कर PMFME योजना में
ऑनलाईन आवेदन किया।
किसान नंदकिशोर धाकड को बैंक द्वारा 26 लाख का लोन वितरित किया गया, कृषक
नंदकिशोर को प्रसंस्‍करण इकाई स्‍थापना हेतु 35 प्रतिशत तक ऋण अनुदान का लाभ 9 लाख
रूपये अनुदान मिला। कृषक नंदकिशोर वर्तमान में अपनी धनिया प्रसंस्‍करण इकाई में धनिया
से धनिया पाउडर, ग्रेडिंग एवं पैकेजिंग कर रहे हैं। नंदकिशोर द्वारा 2 माह में कुल 10 क्विंटल
धनिया पाउडर का प्रसंस्‍करण किया है। कृषक द्वारा 80 से 90 रूपये प्रति किलो की दर से
80 हजार रूपये में 10 क्विंटल धनिया खरीदा और बीस रूपये प्रति किलोग्राम की दर से
प्रसंस्‍करण एवं पैकिंग पर 20 हजार रूपये खर्च हुए। प्रसंस्‍कृत उत्‍पाद को 140 से 150 प्रति
किलो की दर से एक लाख 50 हजार रूपये में बेचा। इस प्रकार कृषक नंदकिशोर को 50 हजार
रूपये का शुद्ध मुनाफा प्राप्‍त हुआ है। कृषक नंदकिशोर द्वारा भविष्‍य में जिले में उत्‍पादित
निर्यात योग्‍य किस्‍मों ACR-2 एवं Gujrat-3 के प्रसंस्‍करण में रूची ली जा रही हैं, जिससे
निर्यात की संभावनाएं बढ़ने से उसे होने वाला मुनाफा भी अधिक होगा।

========================

घर पर लगी टोंटी से मिल रहा पर्याप्त शुध्द जल
जल जीवन मिशन से ग्राम में आई खुशहाली

महिलाएं बचे हुए समय का अन्य कार्यों में सदुपयोग कर बन रही हैं आत्मनिर्भर
नीमच 22 फरवरी 2024, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से नीमच जिले की
मनासा तहसील के ग्राम अचलपुरा व खानखेडी के ग्रामीण भी लाभान्वित हुए हैं। अब उन्हें घर
पर लगी टोंटी से शुध्द व पर्याप्त जल मिल रहा है। पहले एक मटका पानी भरने के लिए भी
खासी मेहनत करनी पड़ती थी। कुओं और दूर दराज के जल स्त्रोतों से पानी लाना पड़ता था।
जिससे घर की महिलाओं और युवाओं का समय बर्बाद होता था, पन्‍तु अब जल जीवन मिशन
योजना से घर पर ही पर्याप्त व शुध्द पेयजल मिलने से महिलाओं के समय की बचत हो रही
है।
ग्राम खानखेडी की महिला राधाबाई बताती है,कि घर पर नल से जल मिलने से बचे हुए,
समय का सदुपयोग ग्राम की महिलाएं अब अपने बच्चों की बेहतर परवरिश में करती हैं। खेती,
किसानी के काम भी में भी परिवार का हाथ बटाने का अधिक समय उन्‍हे मिल रहा है।
महिलाएं आर्थिक रूप से भी आत्म निर्भर और सशक्त हो रही हैं। बच्चों व युवा ग्रामीणों का
समय बचने से वे स्कूल और कॉलेज समय पर जाकर, अब बेहतर ढंग से पढ़ाई कर पा रहे हैं।
ग्राम अचलपुरा की गीताबाई बताती है,कि घर पर नल लगने से बहुत सुविधा हो गई है। पानी
भरने में लगने वाला समय बहुत कम हो गया है। पशुओं को भी ग्रामीण अब घर पर ही पर्याप्त
और शुध्द जल पिला पाते हैं । ग्रामीणों को हुई इस सुविधा के लिए वे प्रधानमंत्रीजी और
मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद कर रहे है।
कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी नीमच श्री एस.सी.जलोनिया ने बताया,कि ग्राम
अचलपुरा में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना स्‍थापित की गई है। ग्राम में सभी
223 घरों में नल कनेक्शन प्रदाय कर टंकी से जलापूर्ति की जा रही है। इसी तरह ग्राम खानखेडी
के सभी 433 घरो में नल कनेक्शन प्रदाय कर, ग्रामीणों को आर.सी.सी.टंकी व पेयजल पाईप
लाईन के जरिये घर पर ही शुध्द और भरपूर पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। पानी शुध्द
पहुंचे इसका भी ख्याल रखा जाता है। विभाग की प्रयोगशाला में जल परीक्षण किया जाता है
और शुध्दता मापी जाती है। योजना के सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल समितियां भी बनाई
गई हैं।

===============

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज नीमच में 752 करोड से अधिक के कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का नीमच में विशाल रोड शो एवं जन आभार यात्रा आज

नीमच 22 फरवरी 2024,प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 23 फरवरी 2024 को नीमच प्रवास के
दौरान दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में 752.09 करोड की लागत के विभिन्‍न 20 विकास एवं
निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 593.48 करोड के 4 विकास एवं निर्माण कार्यो का
भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास तथा 158.61 करोड लागत के विभिन्‍न 16 कार्यो का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री जी
व्‍दारा किया जावेगा। इस मौके पर विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री
डॉ.यादव व्‍दारा लाभ पत्र भी वितरित किये जाएंगे।
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 23 फरवरी को नीमच शहर में आयोजित जन आभार यात्रा एवं
विशाल रोड शो में भाग लेंगे। तदपश्‍चात मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल जन
आभार कार्यक्रम को सम्‍बोधित करेंगे तथा कार्यक्रम स्‍थल पर विभिन्‍न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
भी करेंगे। मुख्‍यमंत्री कार्यक्रम स्‍थल दशहरा मैदान नीमच पर विभिन्‍न विभागों व्‍दारा विकास गतिविधियों,
उपलब्धियों और जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा नीमच में 558 करोड की कपडा एवं परिधान निर्माण की दो ईकाईयों का भूमिपूजन आज
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच में आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा में 558 करोड लागत
से स्‍थापित हो रही दो कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। मुख्‍यमंत्री
डॉ.यादव नीमच के औद्योकि क्षेत्र झांझरवाडा में 135 करोड की लागत से स्‍थापित हो रही विश्‍वेश्‍वरैया
डेनिम प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण औद्योगिक इकाई एवं 450 करोड लागत की मेसर्स स्‍वराज
सूटिंग्‍स प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाई का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। इन दोनों कपडा
एवं परिधान निर्माण ईकाईयों में 2500 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। मुख्‍यमंत्री 5 करोड 98 लाख
लागत के लालपुरा तालाब योजना एवं 2.5 करोड की लागत से कायाकल्‍प 2.0 के अतंर्गत नगरपालिका नीमच
व्‍दारा स्‍वीकृत सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे।
इन कार्यो का होगा लोकार्पण:- मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव नीमच में मैसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 150
करोड की लागत से झांझरवाडा में स्‍थापित कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाई का लोकार्पण करेंगे। इस ईकाई
में 600 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार
मिलेगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव नीमच में सेतु निगम व्‍दारा 1.93 करोड की लागत से रतलाम नसीराबाद
मार्ग पर ग्‍वालटोली नाले पर निर्मित उच्‍च स्‍तरीय पुल 1.10 करोड की लागत से पुलिस कल्‍याणकारी
योजना के तहत पुरानी पुलिस कॉलोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्‍टेशन (पुलिस पेट्रोल पम्‍प) एवं मोडी,
खातीखेडा, धनगांव, कौज्‍या, बरवाडा, देवरान एवं पलासिया में 0.49 करोड लागत से नवनिर्मित उप स्‍वास्‍थ्‍य
केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास के कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम
मेढकी में 0.44 करोड की लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशॉप, एवं 0.37 करोड की लागत से ग्राम
जुनापानी, बधावा एवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित कृ‍षक सुविधा केंद्रों
का लोकार्पण करेंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्‍बर 7 में 0.32 करोड की लागत से
निर्मित मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य एवं पुलिस लाईन कनावटी में 0.28 करोड की लागत के
लॉन टेनिस खेल मैदान का भी लोकार्पण करेंगे।

================

पूरी निष्‍पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ दस्‍तावेजों का सत्‍यापन करें-एडीएम सुश्री नेहा मीना
पटवारी परीक्षा से संबंधित दस्‍तावेज परीक्षण समिति का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
नीमच 22 फरवरी 2024, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा
मीना की उपस्थिति में पटवारी परीक्षा दस्‍तावेजों के सत्‍यापन एवं काउंसलिंग संबंधी प्रशिक्षण
आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एडीएम सुश्री नेहा मीना ने काउंसलिंग संबंधी निर्देशों की
जानकारी देते हुए कहा, कि जिले में 64 चयनित अभ्‍यर्थियों के दस्‍तावेजों का परीक्षण कार्य
किया जाना है। सभी दस्‍तावेजों के परीक्षण में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए बारिकी से सत्‍यापन
कार्य किया जाए। इस कार्य के लिए तीन दल गठित किये गये है। सभी दस्‍तावेजों का एक-एक
कर बारीकी से एससी,एसटी,ईडब्‍ल्‍यूएस, ओबीसी, नि:शक्‍त प्रमाण पत्र एवं भूतपूर्व सैनिकों के
प्रमाण पत्र, बोनस अंक एवं आयु सीमा संबंधी सभी बिन्‍दुओं का सत्‍यापन करना सुनिश्चित
करेंगें।
दस्‍तावेज सत्‍यापन कार्य नियमानुसार निष्‍पक्षतापूर्ण हो,पात्रता -अपात्रता संबंधी
बिन्‍दुवार परीक्षण समिति द्वारा सत्‍यापन किया जाए। सभी दस्‍तावेजों को सत्‍यापन उपरांत
पृथक-पृथक फोल्‍डर बनाकर रखें। प्रशिक्षण में दस्‍तावेजों को अपलोड करने, फोल्‍डर वितरण,
मूल दस्‍तावेजों से सत्‍यापन आदि महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं पर चर्चा कर निर्देश दिए गये । इस
अवसर पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, दस्‍तावेज
सत्‍यापन गठित दल के सदस्‍यगण सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}