ग्राम खंडेरिया काचर में नेत्र शिविर के आयोजन में 109 रोगी हुए लाभान्वित, 18 ऑपरेशन हेतु चयनित

कयामपुर। इनर व्हील क्लब मंदसौर द्वारा श्री लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से ग्राम खण्डेरिया काचर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में गांव के आसपास के क्षेत्र के लोग भी लाभान्वित हुए।डॉ.मकवाना एवं उनके साथ उपलब्ध स्टाफ द्वारा स्थल पर नेत्र जांच की गई साथ ही निशुल्क दवाइयां वितरित की गई । शिविर में 109 ग्रामीण महिला पुरुष लाभान्वित हुए एवं 18 लोगों को ऑपरेशन के लिए मंदसौर हेतु कहा गया।इस अवसर पर खंडेरिया काचर के सरपंच शिवलाल जाट द्वारा पंचायत भवन पर समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में सहयोग हेतु जनपद सदस्य नाटाराम राजू जाट, राधेश्याम जाट, पंचायत सचिव ,पंचायत सह सचिव उपस्थित थे। बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी पहुंचे।शिविर के प्रारंभ में इनरव्हील प्रार्थना का इंदू पंचोली द्वारा वाचन किया गया। इसके पश्चात खांडेरिया गांव के सरपंच शिवलाल जाट एवं लाभमुनि नेत्रालय के डॉ. मकवाना का स्वागत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डॉ उर्मिला तोमर द्वारा शाल एवं माला पहनाकर किया गया।
इस अवसर पर क्लब की ओर से पूर्व अध्यक्ष बिन्नू कीमती, पूर्व अध्यक्ष प्रीती छाबड़ा, अंजना पटेल, श्रीमती नफीसा आदि उपस्थित थे। शिविर के समापन पर क्लब की सचिव शर्मिला बसेर द्वारा आभार व्यक्त किया।