बिना फिटनेस और परमिट के दौड़ रही यात्री बसों पर आरटीओ विभाग की चालानी कार्यवाही

///////////////////////////
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर वाहन मालिकों को आरटीओ ने लगाई फटकार
सीतामऊ। नगर के लदुना महाराणा प्रताप चौराहा पर मंगलवार को परिवहन विभाग के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पूजा मुकाती दलबल के साथ पहुंची एवं मंदसौर से सुवासरा , शामगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसों एवं बड़े व्यावसायिक वाहनों के फिटनेस व परमिट के दस्तावेज चेक किए जिसमें मंदसौर से शामगढ़ एवं जावरा आलोट की ओर जाने वाली कुछ बसों में परमिट, फिटनेस और बीमा की कमी पाई गई।
मौके पर जब आरटीओ पूजा मुकाती ने चालानी कार्रवाई करना प्रारंभ की तो कुछ वाहन मालिकों ने मंदसौर और सीतामऊ से ही नेता नगरी का दबाव डलवाने का भी प्रयास किया ।चालानी कार्रवाई करते समय परिवहन विभाग की अधिकारी का फोन भी लगातार बजता रहा इसके बाद स्वयं परिवहन विभाग की अधिकारी ने एक यात्री बस के चालक को कड़े शब्दो में हिदायत दी कि अब अगर किसी नेता से बस छोड़ने के लिए फोन लगवाया तो सभी लोगो पर वैधानिक कार्यवाही करूंगी।मौके पर ही अपना फोन स्विच ऑफ कर परिवहन विभाग के दल ने चालानी कार्रवाई प्रारंभ की एवं जिन वाहनों के फिटनेस, परमिट, बीमा में कमी पाई गई उन पर कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान लदुना चौराहा पर रोकी गई एक यात्री बस में मंदसौर से सीतामऊ आने वाले यात्रीगण भी सवार थे। यात्रियों को दुविधा ना हो इसके लिए यातायात के जवान को बस के साथ भेजकर सभी यात्रियों को बस स्टैंड सीतामऊ पर उतरवा कर फिर बस को लदुना महाराणा प्रताप चौराहा लाया गया जिन बस चालकों ने नहीं दिखाए जाने पर चालानी कार्यवाही कि गई। यातायात के नियमानुसार यात्री बसों के ऊपर फिटनेस, बीमा एवं परमिट की जानकारी दिनांक के साथ चिन्हित करवाना अनिवार्य है लेकिन यह पाया गया कि अधिकांश यात्री बसों में परमिट बीमा रिन्यू होने के बाद भी पहले से दर्ज जानकारी को अपडेट नहीं किया गया
इसके बाद मौके पर परिवहन विभाग की अधिकारी द्वारा पेंटर को बुलाया गया एवं बस के ऊपर लगी प्लेट में परमिट, बीमा, फिटनेस की जानकारी मय दिनांक के दर्ज करवाई गई।कार्यवाही के दौरान क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी पूजा मुकाती द्वारा वाहन चालकों को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए भी फटकार लगाई तथा करीब 20 से 30 वाहनों की चालानी कार्रवाई कि गई।
आरटीओ पूजा मुकाती ने बताया कि सीतामऊ लदुना महाराणा प्रताप चौराहा पर वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें परमिट फिटनेस अधिक मात्रा में पैसेंजर सहित पाए गए जिस पर लगभग 15 वर्षों पर चालानी कार्रवाई की गई वहीं स्कूल बसों वाहनों की भी चेकिंग के लिए