जायसवाल परिवार द्वारा दस माह से लगातार चलाई जा रही निर्माल्य वाहन सेवा

सुवासरा- प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा सीहोर वाले की प्रेरणा से स्थानीय समाजसेवि श्री दिलीप जायसवाल द्वारा सुवासरा विगत दस माह से घर घर जा कर निर्माल्य वाहन सेवा जिसके अंतर्गत समस्त परिवारों के द्वारा पूजन सामग्री जैसे कि फूल पत्ती हवन सामग्री या जो भी पूजन योग्य सामग्री जो दूसरे दिन या तो लोग उसको नदी नाले या पानी कुएं में विसर्जित करते हैं जिससे कि नदी का पानी भी दूषित हो जाता है कुए का पानी भी दूषित हो जाता है या कचरा पेटी में डालते हैं जिससे पूजन सामग्री का भी अपमान होता है
इसका निराकरण के लिए पंडित प्रदीप जी मिश्रा से प्रेरणा लेकर जयसवाल परिवार ने ऐसी सामग्री को एकत्रित कर उचित स्थान पर खेत के अंदर गड्ढा बनाकर उसका खाद बनाकर कृषि योग्य काम में लिया जा रहा हे यह वाहन सप्ताह में एक दिन चलाया जा रहा हे इस सरहनी कार्य के लिए दिलीप जायसवाल परिवार को वल्लभ प्रसाद देवड़ा ,आनंद शर्मा , रामगोपाल सोनी, पवन मुन्या, भगवतीलाल मोदी ,दिलीप कुमावत ,मनीष डपकरा, राहुल जैन, जुगल किशोर वेद, रामसिंह मेहर, सहित कई नागरिको ने बधाई दी यह पर्यावरण के लिए भी बहुत बढ़िया कदम बताया गया है