नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 फरवरी 2024 मंगलवार

 

//////////////////////

 

आंगनवाडी भवन के अधूरे निर्माण कार्य तत्‍काल पूरा करवाये-श्री जैन
शेष रहे पात्र हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड शीघ्र बनवाये-कलेक्‍टर

कलेक्टर ने की ई-जनसुनवाई

नीमच 19 फरवरी 2024, ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आंगनवाडी केन्‍द्र के भवन निर्माण कार्य
तत्‍काल पूर्ण करवाये। शेष रहे पात्र हितग्राहियों को आयुष्‍मान कार्ड भी अविलम्‍ब बनवाएं।
स्‍वामित्‍व योजना के तहत शेष कार्यवाही पूर्ण कर, पात्र आवासहीनों को भू-अधिकार अभिलेख
वितरित करवाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच
में ई-जनसुनवाई करते हुए ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों एवं राजस्‍व विभाग के अधिकारियों
को दिए। ई-जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने नीमच क्षेत्र की ग्राम पंचायत केलुखेडा, सिरखेडा, नेवड,
सोनियाना एवं मुंडला के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर,ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और
उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने मुण्‍डला पंचायत के ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र के चारों गॉवों में
आंगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण के लिए भूमि चिहिंत कर, ग्राम पचांयत से भवन निर्माण के
प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा ट्रासंफार्मर की क्षमता बढाने की मांग पर
विद्युत लोड का आंकलन कर, कार्यवाही करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए।
कलेक्‍टर ने सोनियाना के सरपंच सचिव को अधूरे पडे आंगनवाडी केन्‍द्र भवनों को तत्‍काल
पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने सोनियाना में आंगनवाडी केन्‍द्र के सभी बच्‍चों के आधार
कार्ड बनाने के निर्देश भी आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिए।
कलेक्‍टर ने सिरखेडा के ग्रामीणों की मांग पर ठिकरिया डेम के डूब क्षेत्र में स्थित
सरकारी जमीन पर खेल मैदान का प्रस्‍ताव तैयार कर, भेजने के निर्देश भी सचिव को दिए।
उन्‍होने शांतिधाम पर जल संसाधन विभाग द्वारा डाले गये मटेरियल को हटाने ओर
समतलीकरण करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्‍टर ने पीएम किसान
सम्‍मान निधि का लाभ मिलने, किसानों के ई-केवायसी, आंगनवाडी में बच्‍चों को भोजन
वितरण, आयुष्‍मान कार्ड वितरण, टी.बी. रोगियों को फुड बास्‍ककेट वितरण, वृद्धावस्‍था एवं
दिव्‍यांग पेंशन,पेयजल, राशन दुकान से राशन वितरण, जीर्णशीर्ण भवनों के संबंध में जानकारी
भी प्राप्‍त की।

=================

कपिलधारा कूप से मिली खेतों में सिंचाई की सुविधा और बढी आमदनी
दो फसलों का उत्‍पादन कर आत्‍मनिर्भर बने किसान कमल व उदयराम

नीमच 19 फरवरी 2024, कपिलधारा कूप निर्माण से किसानों की आमदनी में भी काफी बढोतरी
हुई है। अब सिंचाई की सुविधा मिल जाने से किसान, वर्षा आधारित एक फसल लेने की बजाए
अब दो फसले लेकर अपना उत्‍पादन बढा रहे है और आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन रहे है।
जिला मुख्‍यालय नीमच से लगभग 65 किलोमीटर दूर मनासा जनपद के ग्राम तलाऊ
के किसान कमल पिता भोना एवं ग्राम मान्‍याखेडी के किसान उदयराम- भोनीशंकर के खेतों में
2.42 लाख रूपये प्रति कूप के मान से कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से इन किसानों की
आर्थिक स्थिति में काफी बदलाव आया है।
म.न.रे.गा. योजना के तहत कमल तथा उदयराम के खेतों में कूप निर्माण के कार्य में
उन्‍हें और उनके परिवार के सदस्‍यों को रोजगार तो मिला ही, साथ ही सिंचाई के लिए कूप का
निर्माण भी हो गया। पहले यह किसान अपनी असिंचित कृषि भूमि में केवल बारिश में ही फसल
ले पाते थे। शेष दिनों में किसान व उनके परिवार के सदस्‍य अन्‍य किसानों के खेतों में
मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे।
कपिलधारा कूप का निर्माण हो जाने से अब वे खरीफ के साथ ही रबी में भी गेहूं, लहसून,
सरसों, ईसबगोल, अलसी आदि फसलों का उत्‍पादन लेने लगे है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में
भी काफी सुधार हुआ है। अब इन किसानों के परिवारों के सदस्‍यों को सिंचाई सुविधा मिल जाने
से अपने खेत में काम करने से ही फुर्सत नहीं मिलती। अब उन्‍हें दूसरों के यहां मजदूरी करने
की भी जरूरत नहीं रही। इस तरह कपिलधारा कूप निर्माण से किसान परिवारों की आमदनी बढी
है और वे आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर हुए है।

===================

शासकीय सेवकों को IFMIS पर ई-दक्ष प्रशिक्षण 22 फरवरी को

नीमच 19 फरवरी 2024, आगामी तीन माह में सेवानिवृत्‍त हो रहे शासकीय सेवकों को IFMIS
अन्‍तर्गत प्रशिक्षण 22 फरवरी 2024 को दोपहर 12 बजे से ई-दक्ष केन्‍द्र पर आयोजित किया
गया है। उक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी कार्यालय में अगले 3 माह में सेवानिवृत्‍त होने वाले
कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

======================

कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओं की मेहनत रंग लाई
आयुष्‍मान कार्ड वितरण में नीमच जिला प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल

जिले में 520927 हितग्राहियों के कार्ड बनाए गए

नीमच 19 फरवरी 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद के
अथक प्रयासों से आयुष्‍मान निरामय भारत योजना के तहत निर्धारित लक्ष्‍य 5 लाख 41
हजार 110 आयुष्‍मान कार्ड बनाने के लक्ष्‍य विरूद्ध नीमच जिले में 5 लाख 20 हजार 227
हितग्राहियों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए है। जो निर्धारित लक्ष्‍य का 96.27 प्रतिशत है। इस
तरह नीमच जिला आयुष्‍मान कार्ड बनाने के मामले में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो
गया है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जिले को हांसिल
इस उपलब्धि का श्रेय पंचयत सचिव, रोजगार सहायक, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम
एवं ग्राम स्‍तरीय अमले तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम को दिया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने बताया कि कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में
जिले में आयुष्‍मान कार्ड बनाने हेतु प्रति शनिवार, रविवार को प्रति सप्‍ताह चलाये गये विशेष
अभियान के तहत ग्राम स्‍तरीय अमले व्‍दारा घर-घर जाकर आयुष्‍मान कार्ड बनाए गए है।
परिणाम स्‍वरूप नीमच जिला आयुष्‍मान कार्ड बनाने में प्रदेश के टॉप 5 जिलों में शामिल हो
पाया है। टॉप 5 जिलों में क्रमश: इंदौर, ग्‍वालियर, उज्‍जैन, मंदसौर जैसे बडे जिलों के साथ ही
नीमच जिला भी 96 प्रतिशत से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर, टॉप 5 जिलों में शामिल हो
गया है। यह अपने आप में एक बडी उपलब्धि है।

=================

वारी पद के लिए चयनित अभ्‍यर्थियों की नीमच में काउंसलिंग 24 फरवरी को
अ‍भ्‍यर्थियों को मोबाईल, व्‍हाटसअप ग्रुप एवं मेल से दी गई काउंसलिंग की सूचना

दस्‍तावेजों के सत्‍यापन के लिए विभिन्‍न समितियां गठित

नीमच 19 फरवरी 2024, म.प्र.कर्मचारी चयन मण्‍डल व्‍दारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का
परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम मण्‍डल की वेब साईड https://esb.mp.gov.in पर
उपलब्‍ध है। इस परीक्षा के संबंध में नीमच जिले के लिए चयनित सभी 64 अभ्‍यर्थियों की
काउंसलिंग कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना के निर्देशन में शासकीय
स्‍वामी विवेकानन्‍द स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर 24 फरवरी 2024 को
आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग संबंधी विस्‍तृत दिशा निर्देश एमपी ऑनलाईन के पोर्टल
https://prc.mponline.go.in पर उपलब्‍ध है। इस लिंक पर जाकर अभ्‍यर्थी अपना प्रोफाईल क्रिएट
कर अपने दस्‍तावेज अपलोड कर सकते है।
काउंसलिंग में शामिल होने के लिए सभी 64 अभ्‍यर्थियों का व्‍हाट्सअप ग्रुप बनाकर, उन्‍हें
सूचना दी गई है। साथ ही ई-मेल, मोबाईल कॉल एवं सूचना पत्र के माध्‍यम से भी सभी
अभ्‍यर्थियों को काउंसलिंग के संबंध में सूचित किया गया है। यह जानकारी देते हुए भू-अभिलेख
प्रभारी अधिकारी सुश्री प्रीति संघवी ने बताया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थियों के
जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता का प्रमाण पत्र एवं अन्‍य दस्‍तावेजों के सत्‍यापन के लिए
कलेक्‍टर एवं एडीएम के निर्देशन में पृथक-पृथक समितियां गठित की गई है।
संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी ने नीमच जिले के लिए चयनित पटवारी पद के
अभ्‍यर्थियों को अपने मूल दस्‍तावेज एवं उनकी दो स्‍वप्रमाणित प्रतियों के साथ 24 फरवरी
2024 को शासकीय स्‍वामी विवेकानन्‍द स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर
आयोजित काउंसलिंग में उपस्थित होने के लिए सूचित किया है। यदि अभ्‍यर्थी निर्धारित तिथि‍
को उपस्थित ना होकर, काउंसलिंग में शामिल नहीं होता है, तो उक्‍त पद को रिक्‍त माना
जाकर, अभ्‍यर्थी की उम्‍मीदवारी जिले के लिए निरस्‍त मानी जावेगी। उन्‍होने सभी चयनित
पटवारी अभ्‍यर्थियों से अपने सभी दस्‍तावेजों के साथ शासकीय स्‍वामी विवेकानन्‍द
स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय मनासा रोड नीमच पर आयोजित काउंसलिंग में भाग लेने का
आगृह किया है।

================

नीमच जिले में गत वर्ष अनुसार कुल 41 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहॅू का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजना अन्तर्गत दिनांक 05 फरवरी 2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 01 मार्च 2024 तक किसान अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर निषुल्क करा सकते हैं । इस संबंध में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार अपर कलेक्‍टर, श्रीमति नेहा मीना की अध्‍यक्षता में आज दिनांक 19/02/2024 को खाद्य विभाग, सहकारिता, कृषि विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेअरहाउस के अधिकारियों की बैठक्‍ ली गई जिसमें गेहूं, चना, मसूर, सरसों (रायडा) की उपार्जन के लिए जिले में अधिक से अधिक किसानों के पंजीयन कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं जिसमें बताया गया कि अधिक से अधिक सोसाइटियों पर प्रचार प्रसार कराया जाए सोसाइटियां पर किसानों को दूरभाष पर संपर्क किया जावे तथा बल मात्रा में एनआईसी द्वारा मेसेज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी किसान बन्‍धु अपनी फसल का नजदीकी पंजीयन केन्‍द्र पर जाकर दिनांक 01 मार्च 2024 के पूर्व तक गेहूं तथा 10 मार्च 2024 तक गेहूं, चना, मसूर, सरसों (रायडा) का पंजीयन करवा
सकते हैं। इस वर्ष सभी किसानों को नवीन पंजीयन कराना अनिवार्य होगा । पूर्व में कराये गये किसान पंजीयन मान्य नहीं होगें। नवीन पंजीयन कराते समय कृषक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ बैंक खाता, आधार नम्बर एवं ऋणपुस्तिका की छायाप्रति संलग्न करेगा। यदि कृषक द्वारा भूमि शिकमी पर ली गई है तो शिकमी अनुबंध-पत्र की प्रति भी प्रस्तुत करना होगा । यदि कोई किसान पंजीयन स्वयं भी करना चाहता है तो वह निम्नानुसार माध्यमों से कर सकेगा:-

पंजीयन की निःशुल्‍क व्यवस्था पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था (शुल्क राषि रूपयें 50/-)

1 स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से पंजीयन हेतु निर्धारित लिंक पर जाकर एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर
2 ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर
3 जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर लोकसेवा केन्द्र पर
4 तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर
5 पूर्व वर्षो की भांति सहकारी समिति द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर

अतः समस्त पंजीकृत किसान भाईयों से आग्रह है कि रबी पंजीयन हेतु अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर दिनांक 01/03/2024 से पूर्व किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}