पानी के टैंक में घुसे सांप को भगाने के लिए डाला था पेट्रोल, माचिस तिल्ली जलाई तो हुआ ब्लास्ट

मंदसौर। शांतनु विहार में हुए एक धमाके में एक दंपती झुलस गए। स्थानीय रहवासियों ने दंपती को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से दोनों को इंदौर रेफर किया गया है। हालांकि मामले में कोतवाली पुलिस को भी ज्यादा जानकारी नहीं है।
स्थानीय रहवासी पंकज बुलचंदानी और मानवेन्द्र सिंह ने बताया की शनिवार को विशाल(45) के मकान में बने पानी के टैंक में सांप घुस गया था। किसी ने उन्हें सलाह दी थी कि टैंक में पेट्रोल डाल दो इसकी गंध से सांप भाग जाएगा। विशाल और इनकी पत्नी परिधि ने बताई गई सलाह पर रात को टैंक में पेट्रोल डाल दिया। सांप टैंक से निकला कि नहीं यह देखने के लिए दंपती ने रविवार सुबह माचिस जलाकर चेक किया इसी दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में विशाल और उनकी पत्नी परिधि झुलस गए। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पेट्रोल डालने के बाद टैंक में ज्वलनशील गैस जमा हो गई थी सुबह जैसे ही दंपती ने माचिस जलाई धमाका हो गया। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पति करीब 35 फीसदी और पत्नी 15 फीसदी झुलस गई। डॉक्टरों की सलाह पर दोनों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर हुए है। हालांकि पुलिस को दिए बयान में दंपती ने कचरा जलाते वक्त हादसे का शिकार होना बताया है। जानकारी के मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।