मध्यप्रदेश समाचार मंदसौर 18 फरवरी 2024

=================
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 फरवरी तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 18 फरवरी 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक उप मुख्य
अभियंता (निर्माण-1) रतलाम के द्वारा नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना हेतु ग्राम खात्याखेड़ी
तहसील मल्हागढ़ के सर्वे क्रं. 242, 245/2, 252/1, 252/2, 253 किता 5 रकबा क्रमश: 0.400, 0.860,
0.350, 1.030, 1.540 हें. भूमि में नीमच-रतलाम रेल्वे दोहरीकरण परियोजना के लिये भूमि आबंटन हेतु
आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में
जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो वह प्रकरण नियत पेशी दिनांक 20 फरवरी 2024 तक
स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
==============
समाधान आपके द्वार शिविर का आयोजन 21 फरवरी को
मंदसौर 18 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार चल रहे
समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में 21 फरवरी
2024 को संजय गांधी उद्यान मंदसौर शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य
विभाग, क्षेत्रीय परिवहन विभाग के सहयोग से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, लर्निंग लाइसेंस
आदि बनवाए जाने अथवा संशोधन किया जाएगा।
जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत ने बताया
की समाधान आपके द्वार योजना का आयोजन संपूर्ण मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजस्व,
पुलिस, वन, नगर निकाय, विद्युत विभागों के एवं न्यायालय में लंबित शमनीय मामले तथा अन्य
प्रिलिटिगेशन मामलों का त्वरित एवं सुलभ निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया की उपरोक्त विभागों
से संबंधित किसी भी समस्या हेतु संबंधित विभाग से योजना अंतर्गत संपर्क कर सकते है, या जिला विधिक
सेवा प्राधिकरण मंदसौर के कार्यालय में आवेदन कर सकते है। शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर
अपने दस्तावेज बनवाएं अथवा संशोधन करवा सकते है।
=====================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 18 फरवरी 24/ सहायक श्रमायुक्त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्यम से आवदेन 31
मार्च 2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्थान प्रमुख का वर्तमान में अध्ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करें। अधिक
जानकारी के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्त मंदसौर में सम्पर्क कर सकते है।
=================
बच्चों की भाषाई समझ एवं संख्या ज्ञान का पता लगाने के लिए डाइट के छात्राध्यापक करेंगे वार्षिक आकलन
फिल्ड इन्वेस्टिगेटर को डाइट में दिया प्रशिक्षण
अब ये सभी एफआई 19 जनवरी को गरोठ, भानपुरा विकासखण्ड में तथा 20 फरवरी को सीतामऊ विकासखंड में, 21 फरवरी को मंदसौर एवं मल्हारगढ विकासखंड की चयनित शालाओ में जाकर शिक्षा एमपी एप्प पर प्रदाय की गई आकलन सामग्री के द्वारा छात्रों का आकलन करेंगे।
उक्त आकलन के सुगम संचालन हेतु एफआई के सहयोग हेतु जिले से एपीसी/बीआरसीसी/डाइट फैकल्टी/बीएसी/सीएसी को आदेशित किया गया है।
उपरोक्त आकलन प्रक्रिया से मिशन अंकुर के क्रियान्वयन के साथ जिले की वर्तमान की स्थिति का पता चल सकेगा।
रविन्द्र पाण्डेय
दिगंबर जैन मुनि परंपरा के आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने 17 फरवरी को देर रात अपना देह त्याग दिया है. छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी जैन तीर्थ में उनका संथारापूर्वक देवलोक गमन हुआ। परमपूज्य आचार्य विद्यासागर महाराज दिगंबर जैन आचार्य अपनी असाधारण विद्वता, गहन आध्यात्मिक अंतर्दृष्टि और तपस्या और अनुशासन के जीवन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए पहचाने जाते थे।
आचार्य विद्यासागर महाराज जैन शास्त्रों और दर्शन के बहुत बडे विद्वान थे संस्कृत, प्राकृत और कई आधुनिक भाषाओं में उनकी विद्वत्ता ने उन्हें कई व्यावहारिक कविताएं और आध्यात्मिक ग्रंथ लिखे।
आचार्य विद्यासागर महाराज अपनी कठोर तप और आध्यात्मिक विकास के प्रति अटूट समर्पण के लिए प्रसिद्ध थे. अहिंसा, आत्म-अनुशासन और समभाव के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें अनगिनत भक्तों और आध्यात्मिक साधकों का गहरा सम्मान और प्रशंसा प्राप्त की थी. ज्ञान और करुणा से ओत-प्रोत उनकी शिक्षाओं ने व्यक्तियों को आध्यात्मिक पूर्णता का जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया था जैन समाज के साथ साथ संपूर्ण सनातन समाज के लिए श्रद्धा के पात्र थे
शिक्षिका श्रीमती चंदा जोशी, मेना मालवीय व कैलाशचन्द्र गुप्ता ने सराहनीय सेवाएं दी।
आंगनवाड़ी प्रा.वि. डोडिया मीणा में भी ऊनी सामग्री दी गई। श्रीमती कृष्णा शर्मा प्रधानाध्यापक द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
पुस्तकालय समिति के सेवक अशोक नलवाया ने विद्यार्थियों सुसंस्कारित करने के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। शिक्षकगण व सेवाकर्मी महिलाओं को बेग भेंट किया गया। विद्यार्थियों को भगवान, माता-पिता व गुरूजनों को सुबह एवं रात को सोने से पूर्व प्राणायाम प्रार्थना करने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों को सच बोलने, चोरी न करने, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू के गुटके नहीं खरीदने का संकल्प दिया।
गरीब बाछड़ा परिवार के विद्यार्थियों को हर प्रकार की मदद देने का आश्वासन महावीर पुस्तकालय ने दिया। दोनों ग्रामवासियों, गरीब परिवारों के सभी सदस्यों को पहनने के कपड़े वितरण की योजना प्रस्तुत की गई। ग्रामवासियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया। महावीर पुस्तकालय मंदसौर द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्र के गरीब विद्यार्थियों को स्कूलों में जाकर शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में नये ऊनी स्वेटर व अन्य जीवनोपयोगी सामग्री दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय विद्यालयों से निवेदन है कि वे महावीर पुस्तकालय कोठारी नगर संजीत नाका मंदसौर से शीघ्र सम्पर्क कर विद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ दिलावे ऐसी अपील की गई। सभी ग्रामवासियों से सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया।