उद्यानिकी महाविद्यालय के 5 छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयनित

======================
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर की आंतरमहाविद्यालयीन चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में 29 जनवरी से 2 फरवरी के मध्य संपन्न हुआ। जिसमें उद्यानिकी महाविद्यालय के 5 छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन हुआ।
उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी अंकित पाण्डेय ने बताया की इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, सीहोर, खंडवा, इंदौर व उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीमों ने भाग लिया ।उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम ने वालीबॉल, 800 मीटर रेस और हाई जंप में स्वर्ण पदक जीते। उद्यानिकी महाविद्यालय की टीम ने बैडमिंटन 1500 मीटर रेस पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों, 400 मीटर रेस पुरुष एवं महिला दोनों, 800 मीटर महिला, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, डिस्क थ्रो एवं शॉटपुट में रजत पदक जीते।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाला फेंक एवं 200 मीटर रेस में कांस्य पदक अर्जित किए। डॉ रोशन गलानी, डॉ. ओम सिंह एवं डॉ. मोना रघुवंशी उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम के साथ मैनेजर के रूप में ग्वालियर गए थे। उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर की टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित टीम में महाविद्यालय के 5 छात्र ताराचंद कुमावत, दिलीप पाटीदार, संदीप पाटीदार, मोहब्बत भूरिया एवं अमित का चयन किया गया है। यह सभी छात्र विश्वविद्यालय की टीम के रूप में चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ जीपीएस राठौर ने विद्यार्थियों एवं टीम प्रबंधकों को इस उपलब्धि पर बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं। उक्त जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पांडे ने दी है।