विकसित भारत संकल्प यात्रा मनासा के भाटखेड़ी नाके पर संपन्न हुई
नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित हुई यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा के भाटखेड़ी नाके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की गई
विकसित भारत संकल्प यात्रा नीमच जिले के मनासा मे भाटखेड़ी नाके पर आयोजित की गई, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री प्रद्युमन मारू, नगर परिषद् अध्यक्षा सीमा अजय तिवारी,श्री मुकेश डांगी, नगर परिषद् उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया, कैलाश आगार,एसडीएम श्री पवन बारिया, महिला एवं बल विकाश अधिकारी श्री अशोक ग्यानवानी,एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविर मे हितग्राहियो कों प्रसंशा पत्र बाते गये इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित आशा कार्यकर्त्ताए एवं नगर की जनता उपस्थित थी