शामगढ़ को मिलेगा एक और सुंदर गार्डन, लगेंगे 1500 से अधिक पौधे

शामगढ़ को मिलेगा एक और सुंदर गार्डन, लगेंगे 1500 से अधिक पौधे
शामगढ़ ।नगर को एक और सुंदर गार्डन मिलेगा सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति को शासन द्वारा जो भूमि आवंटित की गई है वह भूमि जूनापानी तालाब टीचिंग ग्राउंड के पास में है ।
आज नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव जलकल सभापति दिलीप कुमार वधवा व नगर वासियों ने भूमि का निरीक्षण किया ।
वन विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि जूना रोड पर स्थित टीचिंग ग्राउंड के पास सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति की 16बीघा भूमि पर वन विभाग के द्वारा 1500 से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा वन विभाग द्वारा 3 वर्षों तक इनकी देखरेख करेगा वह एक छतरी (कलकत्ता के कारीगरों के द्वारा)का निर्माण भी किया जाएगा जिसके चारों ओर बेंच लगाई जाएगी गार्डन में आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए बैठने की व्यवस्था एवं शानदार हरित क्षेत्र निर्मित किया जाएगा।