गरोठमंदसौर जिला

दसोरिया में बसंत पंचमी मां सरस्वती जन्मोत्सव मनाया गया

 

गरोठ-तहसील के ग्राम दसोरिया आदर्श शिक्षण समिति द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर दसोरिया में बसंत पंचमी मां सरस्वती जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें अतिथि स्वरूप श्रीमती पूरा बाई अभिभावक श्रीमती टीना परमार दीदी एवं सुश्री पूजा माली दीदी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन किया गया साथ ही सभी भैया बहनों ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित किएऔर विद्या आरंभ संस्कार भी किया गया नवीन प्रवेश तहत भैया बहनों से पट्टी पर ओम लिखवाया तथा अतिथि श्रीमती टीना परमार द्वारा भैया बहनों का मार्गदर्शन किया गया पौराणिक कथाओं अनुसार ब्रह्मा जी ने मनुष्य की रचना की परंतु चारों ओर मोन छाया हुआ था भगवान विष्णु से अनुमति लेकर ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़का पृथ्वी पर जल कण बिखरते ही कंपन होने लगा इसके बाद चतुर्भुज स्त्री के रूप में मां सरस्वती वीणा हाथ में लिए हुए जन्म हुआ ब्रह्मा जी ने देवी को वीणा बजाने का अनुरोध किया मां के वीणा बजाने पर संसार के सभी जीव जंतुओं को वाणी प्राप्त हुई पवन चलने लगी और विद्या की देवी बुद्धि की प्रदाता मां शारदा भगवती बागदेवी आदि नाम से माता का पूजन अर्चन किया गया आज के दिन को शुभ माना गया है तथा शुभ मुहूर्त होता है तथा घर परिवार में शुभ कार्य किए जाते हैं जैसे विवाह गृह प्रवेश संपत्ति का खरीदना आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}