सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़- विकासखंड मल्हारगढ़ के ग्राम पहेडा में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 15-02-2023 को संपन्न किया गया संगोष्ठी में सर्व प्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई,
कृषक संगोष्ठी में डॉक्टर आई एस तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर द्वारा फसलों की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग व एफ पी ओ के बारे में विस्तार से बताया गया,वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जी एस चुंडावत द्वारा रबी फसलों की कटाई, थ्रेसिंग व भंडारण में सावधानियां रखने पर विस्तार से जानकारी दी गई, डॉक्टर आर आर पाटीदार वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा प्राकृतिक खेती व जैविक खेती के बारे में विस्तार से बतायाउप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ द्वारा प्राकृतिक खेती, जैविक खेती व कृषि के साथ उद्यानिकी पशुपालन कर खेती में लागत को कम कर खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कही
श्री आर एल मेड़ा मिट्टी परीक्षण अधिकारी सह उप परियोजना सचालक आत्मा द्वारा मिट्टी परीक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी बताई वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती अंगूरबाला धाकड़ द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई श्री ओमप्रकाश शर्मा एस एच डी ओ द्वारा उद्यानिकी विभाग की योजनाओं व औषधीय फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
संगोष्ठी में आर एच ई ओ अंकिता मूंदड़ा एवं सोलिडायरिडाड संस्था से जिला कोडिनेटर अरविंद पाटीदार, व बद्रीलाल चौहान व ग्रामीण किसान व कृषि विस्तार अधिकारी भाजपा जिला मंत्री श्री कृष्णपाल सिंह शक्तावत, ग्राम पंचायत पहेड़ा सरपंच श्री मुकेश लोहार, और पहेड़ा गांव व आसपास के किसान उपस्थित रहे सभी अतिथियों का कृषि विभाग की ओर से फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री राघवेन्द्र धाकड़ असिस्टेंट टेक्नोलॉजी मैनेजर आत्मा द्वारा किया गया यह जानकारी भाजपा मंडल किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी राजेश कारपेंटर जलोदिया ने दी।