समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

नापाखेड़ा पंचायत के रोजगार सहायक की तानाशाही से परेशान ग्रामीणों ने जनपद सीईओ के नाम दिया आवेदन

*************************

जनपद पंचायत मल्हारगढ़ के ग्राम पंचायत नापा खेड़ा के रोड का सहायक पवन शर्मा की तानाशाही को लेकर परेशान ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के नाम आवेदन दिया आवेदन में नागर पिपलिया नापाखेड़ा ग्राम वासियों द्वारा जनपद सीईओ से निवेदन है कि ग्राम पंचायत नापाखेड़ा के रोजगार सहायक पवन शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत में साथ रहकर औरतों द्वारा वर्तमान नए सचिव के साथ मारपीट गाली गलौज अभद्रता करवाने और 2020 में सचिव के साथ इसी प्रकार छेड़छाड़ व बलात्कार में फसाया था इस प्रकार सहायक सचिव पवन शर्मा औरतों को शह देकर गुंडागर्दी पर उत्तर आया हैं जिससे हमारे गांव का विकास अवरोध हो रहा है। इस प्रकार इस भ्रष्ट रोजगार सहायक की पिछले 8 साल में नरेगा व अन्य कार्यों की जांच की मांग हम ग्राम वासी करते हैं। सहायक सचिव पवन शर्मा ने पंचायत में भारी भ्रष्टाचार कर रखा है और कोई ग्रामीण अगर शिकायत करने की बोलता है तो कहता है कि मेरी ऊपर तक पहुंचे मेरा कोई बाल बांका नहीं कर सकता है जो करना कर लो और बोलता है कि मैं बड़े पार्टी अध्यक्ष और अधिकारियों को हर महीने भत्ता देता हूं तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते चाहे जितनी शिकायत कर लो।

सीईओ ने रोजगार सहायक शर्मा को किया अटैच 

इधर ग्राम पंचायत नापाखेडा के सचिव ईश्वरलाल गवरी के साथ सहायक सचिव पवन शर्मा नागरपीपलिया के शह पर नापाखेड़ा की महिला ने अभद्र व्यव्हार किया व चप्पल लेकर मारने आई जिसे लेकर जनपद सीईओ ने सहायक सचिव पवन शर्मा को जांच होने तक जनपद अटेच किया।

ग्राम वासियों ने बोलें रोजगार सहायक को नापाखेड़ा पंचायत में बहाल ना किया जाए 

अगर पवन शर्मा नापाखेड़ा पंचायत में फिर से हुआ बहाल तो नापाखेड़ा चौपाटी पर होगा धरना प्रदर्शन

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि अगर नापाखेड़ा पंचायत से रोजगार सहायक सचिव पवन शर्मा को नही हटाया गया तो गांव नापाखेड़ा व नागर पिपलीया की आमजनता नापाखेड़ा चौपाटी पर रोड जाम कर प्रर्दशन करेगी और तब तक नही उठेगी जब तक कि कलेक्टर साहब स्वयं उनकी समस्या का समाधान करने नही आ जाते है।

अगर इस धरना प्रदर्शन के दौरान यात्रियों को आने जाने में कोई अवरोध पैदा होता है इसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।

जनता का कहना है पहले भी सहायक सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे आम जनता ने इसे हटाने की मांग करी थी पर जनता को बेवकूफ बनाकर इसे जनपद अटैच कर दिया व थोड़े दिनों में वापस नापाखेड़ा पंचायत में बहाल किया गया अब ऐसा नही होगा अब ये कभी भी नापाखेड़ा पंचायत में नही आना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}