
एफिडेफिट में संपत्ति का दिया ब्योरा, उनके पास टोटल 12.53 करोड़ की संपति है,
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार (14 फरवरी 2024) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस ने सोनिया को राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से पार्टी की उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. सोनिया ने जयपुर में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अशोक गहलोत और पार्टी के अन्य नेता उनके साथ मौजूद रहे.
77 वर्षीय पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, जिन्होंने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया, उनके चुनावी हलफनामे से पता चला कि उनकी कुल संपत्ति 12,53,76,822 रुपये है।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जो एफिडेफिट में संपत्ति का ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास इटली के लुसियाना में पैतृक सम्पत्ति है..उनके पास टोटल 12.53 करोड़ की संपति है, जिसमे उनके पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना और अन्य ज्वेलरी है।सोनिया गांधी के पास खुद का टू व्हीलर या फोर व्हीलर जैसा कोई वाहन नहीं है।सोनिया गांधी को किताबों की रॉयल्टी। से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1.69 लाख रुपए मिलता है।उनकी आय के स्रोत सांसद वेतन, रॉयल्टी आय, बैंकों से ब्याज, बांड, लाभांश और म्यूचुअल फंड से पूंजीगत लाभ हैं।
सोनिया गांधी साल 1999 से लगातार लोकसभा सांसद हैं. अभी वे रायबरेली से लोकसभा सदस्य हैं. सोनिया गांधी अमेठी से भी लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं. यह पहली बार होगा कि वह संसद के उच्च सदन में जाएंगी. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद राज्यसभा जाने वाली गांधी परिवार की दूसरी सदस्य होंगी. इंदिरा गांधी अगस्त 1964 से फरवरी 1967 तक उच्च सदन की सदस्य थीं.
राज्यसभा जाने की स्थिति में संभावना है कि सोनिया गांधी आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ें. इससे पहले सोनिया गांधी ने 2019 में घोषणा की थी कि यह उनका आखिरी लोकसभा चुनाव होगा. कांग्रेस कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की सीट जीतने की स्थिति में है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का राजस्थान से राज्यसभा का कार्यकाल इस साल अप्रैल में खत्म हो रहा है.
15 राज्यों की 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है. कांग्रेस ने बुधवार को ही 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में सोनिया के अलावा हिमाचल से अभिषेक मनु सिंघवी, बिहार से अखिलेश प्रसाद सिंह और महाराष्ट्र से चंद्रकांत हंडोरे के नाम शामिल हैं.