शामगढ़ में अंडर ब्रिज निर्माण कार्य के शुभारंभ से जनता में खुशी की लहर
//////////////////////
वार्ड वासियों ने विधायक हरदीप सिंह डंग नपा अध्यक्ष को दिया धन्यवाद
शामगढ़।नगर में आज खुशी का माहौल रहा शामगढ़ नगर के वार्ड नंबर 13, 14, 15, में रहने वाले लोगों एवं आम नागरिकों की महत्वपूर्ण समस्या अंडर ब्रिज थी अंडर ब्रिज नहीं होने की वजह से सैकड़ो गांव वालों को 2 किलोमीटर लंबा फेरा लगाकर शामगढ़ के मुख्य मार्ग पर आना पड़ता था यह समस्या बहुत विकराल थी लोग अपनी जान हथेली पर रखकर पटरी पार करके सीधे नगर में आ रहे थे वार्ड वासियों को भारी समस्याएं हो रही थी रेलवे कर्मचारियों के भी सैकड़ो घर इसी तरफ थे।अंडर ब्रिज को लेकर एक बड़ा आंदोलन भी शामगढ़ में हुआ मंत्रिमंडल में रहते हुए हरदीप सिंह डग को इस समस्या के समाधान के लिए श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कितनी ही बार पत्र व्यवहार किया।जिसका सार्थक परिणाम यह निकला की मंत्री हरदीप सिंह ने 8 करोड़ 52 लाख रुपए मुख्यमंत्री से स्वीकृत करवाकर अंडरब्रिज पास करवाया इसी को लेकर आज शामगढ़ में अंडर ब्रिज का कार्य चालू हो गया।
श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने रेल्वे उच्च अधिकारियों एवं सांसद सुधीर गुप्ता विधायक हरदीप सिंह डग का आभार प्रकट किया ।नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश यादव जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद सिंटू धामुनिया फारूक मेव पंकज मुजावदीया एलजी पार्षद जनप्रतिनिधि नवीन फरक्या ने वरिष्ठ मण्डल अभियंता एकता मिमरोठ कोटा सहायक मण्डल अभियता किरण पाल सिंह एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को मां महिषासुर मर्दिनी देवी का प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।अंडर ब्रिज बनने से ग्रामीणों नगरवासियों में खुशी की लहर हैं।