बसई नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निकला पथ संचलन

बसई। नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला। बुधवार को बस ई में राष्ट्र वीरों का समागम हुआ इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वाधान में स्वयंसेवकों ने कदम ताल करते हुए पथ संचलन में सहभागिता की। बसई नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को संचलन की जानकारी मिलते ही बसई नगर में डाबर मैदान में बड़ी संख्या के साथ पहुंचे और पथ संचलन में सहभागिता की। बसई नगर में पथ संचलन घोष वाद के साथ जय घोष करते हुए पूरे नगर में कदम ताल करते हुए स्वयंसेवक निकले। राष्ट्र वीर स्वयंसेवकों का बसई नगर वासियों द्वारा बड़े उत्सव के साथ जगह-जगह फुल की वर्षा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम डाबर मैदान में संपन्न हुआ।