सीतामऊ तहसील के पेंशनरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया

************************
सीतामऊ। हाण्डिया बाग हनुमान मंदिर पर सीतामऊ तहसील के पेंशनरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन एवं भारत पेंशनर समाज के आव्हान पर सीतामऊ में हाण्डिया बाग हनुमान मंदिर पर सीतामऊ तहसील के पेंशनरों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं बजरंगबली से मांग की है कि वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी को सद्बुद्धि प्रदान करें एवं प्रदेश के पेंशनरों के साथ सौतेला व्यवहार करना बंद करें, तथा पेंशनरों की जायज मांगे यथा धारा 49 (6 ) विलोपित की जावे, जिस दिनांक से केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता स्वीकृत करती है इस दिनांक से प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को भी महंगाई भत्ते की राशि स्वीकृत की जावे । शेष 4% महंगाई भत्ता तत्काल स्वीकृत किया जावे । साथ ही पेंशनरों को भी आयुष्मान कार्ड जारी किए जाने एवं प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जावे ।
इस अवसर पर भारत पेंशनर समाज के जिला उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पंवार, तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र सिसोदिया सचिव भागीरथ बंबोरिया, तहसील प्रभारी भगवान दास बैरागी, भूपेंद्र सिंह राजगुरु, भंवरलाल परमार, गंगाधर पाठक, अशोक कुमार टेलर, रमेश चंद्र त्रिवेदी, नंदकिशोर भट्ट, बाबूलाल शर्मा, रामचंद्र जामलिया, मदनलाल जैन, भवानी शंकर जामलिया, मोहनलाल सोलंकी, मांगीलाल मालवीय, मांगीलाल परिहार, ओम प्रकाश पाटीदार, गोपाल राव, कुशाली शंकर, जगन्नाथ पवार, कमला शंकर ऋषि, आदि ने सहभागिता की ।अन्त में आरती के के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, भगवान दास वैरागी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।