बढ़ती जनसंख्या, वाहनों से मंदसौर सीतामऊ रोड़ बन रहा जानलेवा

बायपास मार्ग के अभाव में बढ़ती वाहनों की भीड़ पुलिस प्रशासन के लिए बन रही मुसीबत
सीतामऊ। वर्षों से लगातार मंदसौर सीतामऊ हाईवे पर वाहनों का आगमन हो रहा है वही बढ़ती जनसंख्या के साथ वाहनों की भी संख्या बैटरी बढ़ रही तो वही ट्रक ट्रेलर कैप्सूल ट्रक टैंकर ट्रक सहित परिवहन वाहनों का भी दिन भर आवागमन बढ़ गया है। ऐसे में हाईवे सड़क मार्ग जानलेवा बन रहा है सीतामऊ मंदसौर सड़क मार्ग पर स्कूल, रिसोर्ट ,गार्डन जनपद तहसील न्यायालय थाना पुलिस थाना, बैंकों आदि में बढ़ती संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सीतमऊ नगर से मंदसौर सड़क मार्ग राजोरिया पेट्रोल पंप तक लगभग 4 से 5 किमी वहीं सीतामऊ से सुवासरा मार्ग पर माऊखेड़ा खेड़ा चौराहा तक आए दिन वाहनों कि इतनी भीड़ रहती कि एम्बुलेंस सहित अन्य महत्वपूर्ण वाहनों का आगमन बाधित हो जाता है। यही नहीं कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। ऐसे में बायपास सड़क मार्ग के अभाव में भीड़भाड़ होने से पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने के लिए बढ़ते वाहन पुलिस प्रशासन के लिए मुसीबत बन रहा है।
कांग्रेस नेता ओम सिंह भाटी ने कहा कि सीतामऊ मंदसौर सड़क मार्ग पर यातायात हर रोज बढ़ रहा है ऐसे में भाजपा के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को इस ध्यान देकर बाईपास सड़क बनवाना चाहिए
वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष श्री निर्मल फरकिया ने कहा कि आवागमन के साधन बढ़ रहें तो सडक पर भीड़ भी बढ़ रही है।सीतामऊ नगर के मंदसौर सुवासरा मार्ग के दोनों ओर से आवागमन के साथ पांच-पांच किलोमीटर दूरी तक निजी एवं सरकारी कार्यालयों व अन्य शादी ब्याह में आने वालों कि भीड़ से नगर में दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित होने के साथ दुर्घटना का भी कारण बन रहा है। बायपास बनने से नगर से बाहर अन्य वाहनों कि भीड़ में कमी आयेगी।
समाजसेवी श्री रमेश चंद्र मालवीया ने बताया कि वाहनों का मंदसौर सुवासरा से ही आगमन नहीं होता बल्कि मंदसौर सीतामऊ सड़क मार्ग पर आने जाने वाले के साथ शासकीय विभागों के कार्यालय,धर्मशाला स्कूलों, बैंकों के भी होने से वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन हो बना रहता है ऐसे में कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो गई है जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि जनहित में राजोरिया पेट्रोल पंप के समीप से नवोदय विद्यालय के पास लदुना की ओर होते हुए जावरा चौमहला मार्ग को जोड़कर माऊखेड़ा चौराहे पर सुवासरा रोड तक बाईपास का निर्माण किए जाने की महत्ती आवश्यकता है।
नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने बताया कि नगर में यातायात के दबाव से आवागमन बाधित हो रहा है राजोरिया पेट्रोल पंप से बायपास सड़क को लेकर परिषद द्वारा प्रशासन को पत्र लिखा जा रहा है।
थाना प्रभारी श्री दिनेश प्रजापति ने कहा कि आवागमन में वाहनों कि संख्या बढ़ रही है ऐसे में सड़क पर यातायात का दबाव बन रहा है। बायपास सड़क बन जाती है तो सड़क पर भीड़ में कमी आएगी।