आजाद अतिथि शिक्षक संघ के तत्वाधान में अतिथि शिक्षको अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
चंदवासा/मंदसौर। (जे एस सिसौदिया) 13 फरवरी मंगलवार को जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय व जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक एकत्रित हुए।ज्ञापन का वाचन अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री ईश्वरसिंह सोलंकी ने किया। ज्ञापन में बताया गया कि मध्यप्रदेश की शासकीय शालाओं में कार्यरत अतिथि शिक्षको की प्रमुख लंबित मांग व 2 सितंबर को हुई भोपाल में अतिथि शिक्षको की महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित सभी आदेश जारी कराने व तत्कालीन समस्याओं का निराकरण तथा अतिथि शिक्षको की विभागीय परीक्षा आयोजित की जाए। और इन्हे नियमित शिक्षक बनाए जाए,महापंचायत में की गई सभी घोषणाओं का आदेश शीघ्र जारी किए जाए,अतिथि शिक्षको का 5 माह से लंबित मानदेय जल्द प्रदान किया जाए,उच्च पद प्रभार और स्थानान्तरण की प्रक्रिया से अतिथि शिक्षको को बहार नही किया जाए, अतिथि शिक्षको के नाम पोर्टल पर दर्ज किए जाए। आदि मांगे हैं जिसे शीघ्र पूर्ण की जाए। ताकि अतिथि शिक्षको राहत मिले और वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।
]इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह सोलंकी,श्री प्रवीण सेंगर, श्री महिपाल सिंह पंवार, श्री प्रधान सिंह सोलंकी, श्री कमलेश विश्वकर्मा, श्री जगदीश कुमार सिसोदिया, श्री कन्हैया लाल राठौर, श्री श्यामसिंह पंवार, श्री सुरेश बैरागी सहित सैंकड़ों अतिथि शिक्षको ने सामूहिक ज्ञापन सौंपा गया।