मंदसौरमंदसौर जिला
गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा नाहर सैय्यद तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया

पार्षद को वोट मांगने का अधिकार है तो जीतने के बाद उस वार्ड में सफाई रखना उसका कर्तव्य भी
मन्दसौर। गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा नाहर सैय्यद तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने करीब दो घण्टे तक क्षेत्रवासियों व नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ श्रमदान किया। तालाब क्षेत्र से करीब एक ट्राली गंदगी निकालकर नगरपालिका के माध्यम से फिकवाई गई। इस दौरान श्रमदानियों ने मांग की कि नगरपालिका को एक बार पूरे तालाब की गंदगी बाहर करके फिकवाना चाहिये। तालाब किनारे स्वच्छता रखने संबंधी बड़ा होर्डिंग लगाना चाहिये। तालाब में गंदगी करने वालों पर दण्ड का प्रावधान हो। तथा वहां पर एक डस्टबिन लगाया जाए जिससे लोग तालाब को गंदा न कर डस्टबिन में कचरा डाले।
हर्ष शर्मा व रमेश सोनी ने कहा कि हम हर सप्ताह दो घण्टे स्वच्छता हेतु श्रमदान करते है। नगर के 40 वार्डों में निर्वाचित पार्षदों की भी अपने वार्डों के प्रति जवाबदारी बनती है कि वह नगर का स्वच्छ रखने में अपना योगदान देे। अगर उनको वोट मांगने का अधिकार है तो अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई रखने का उनका कर्तव्य भी है। हर वार्ड में पार्षद वहां व्याप्त गंदगी से नगरपालिका को अवगत कराये। गायत्री परिवार से जुड़कर श्रमदान करे। ताकि इंदौर के साथ ही पशुपतिनाथ की नगरी भी स्वच्छता की श्रेणी में उच्च स्थान प्राप्त करे।
फिरोज हुसैन ने कहा कि पानी में इतनी गंदगी फैला दी है जिससे तालाब काफी प्रदूषित हो गया है। हमारे मजहब में गंदगी करना एक पाप बताया गया है। जो व्यक्ति सफाई नहीं कर सकता उसे गंदगी करने का अधिकार भी नहीं है। हमारा जीवन जल पर ही निर्भर है जिस पेयजल के स्रोत ही खत्म हो जायेंगे तो हमारा जीवन कैसे बचेगा ? वर्क संस्था गायत्री परिवार से जुड़कर पर्यावरण और जल को स्वच्छ रखने का कार्य कर रही है।
योगेश सोम ने कहा कि स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है। हम नगर को गंदा न करे और ना ही किसी को गंदा करने दे। गायत्री परिवार ने 2009 से नगर में स्वच्छता अभियान चला रखा है। राजनीतिक लोग अपना कार्य करे तथा सामाजिक संस्थाये अपना कार्य करे। सभी सामाजिक संस्था को गायत्री परिवार से जुड़कर सफाई अभियान में भाग लेना चाहिये। प्रत्येक रविवार को 9 से 11 अभियान चलाया जाता है। जिसकी सूचना गायत्री शक्तिपीठ कालाखेत पर मिलेगी। हमारे कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सफाई अभियान की जानकारी ले सकते है। सामाजिक संस्थाएं भी सम्पर्क कर सकती है।
स्वच्छता अभियान में योग गुरु बंशीलाल टांक, मांगीलाल लक्षकार, फिरोज हुसैन, हर्ष शर्मा, अशोक धनोतिया, योगेशसिंह सोम, रमेश सोनी, जाफर मंसूरी, उबेर मंसूरी, समीर, यामीन, लखन, राहुल, पंकज ने सहभागिता की।
हर्ष शर्मा व रमेश सोनी ने कहा कि हम हर सप्ताह दो घण्टे स्वच्छता हेतु श्रमदान करते है। नगर के 40 वार्डों में निर्वाचित पार्षदों की भी अपने वार्डों के प्रति जवाबदारी बनती है कि वह नगर का स्वच्छ रखने में अपना योगदान देे। अगर उनको वोट मांगने का अधिकार है तो अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई रखने का उनका कर्तव्य भी है। हर वार्ड में पार्षद वहां व्याप्त गंदगी से नगरपालिका को अवगत कराये। गायत्री परिवार से जुड़कर श्रमदान करे। ताकि इंदौर के साथ ही पशुपतिनाथ की नगरी भी स्वच्छता की श्रेणी में उच्च स्थान प्राप्त करे।
फिरोज हुसैन ने कहा कि पानी में इतनी गंदगी फैला दी है जिससे तालाब काफी प्रदूषित हो गया है। हमारे मजहब में गंदगी करना एक पाप बताया गया है। जो व्यक्ति सफाई नहीं कर सकता उसे गंदगी करने का अधिकार भी नहीं है। हमारा जीवन जल पर ही निर्भर है जिस पेयजल के स्रोत ही खत्म हो जायेंगे तो हमारा जीवन कैसे बचेगा ? वर्क संस्था गायत्री परिवार से जुड़कर पर्यावरण और जल को स्वच्छ रखने का कार्य कर रही है।
योगेश सोम ने कहा कि स्वच्छता सभी को अच्छी लगती है। हम नगर को गंदा न करे और ना ही किसी को गंदा करने दे। गायत्री परिवार ने 2009 से नगर में स्वच्छता अभियान चला रखा है। राजनीतिक लोग अपना कार्य करे तथा सामाजिक संस्थाये अपना कार्य करे। सभी सामाजिक संस्था को गायत्री परिवार से जुड़कर सफाई अभियान में भाग लेना चाहिये। प्रत्येक रविवार को 9 से 11 अभियान चलाया जाता है। जिसकी सूचना गायत्री शक्तिपीठ कालाखेत पर मिलेगी। हमारे कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सफाई अभियान की जानकारी ले सकते है। सामाजिक संस्थाएं भी सम्पर्क कर सकती है।
स्वच्छता अभियान में योग गुरु बंशीलाल टांक, मांगीलाल लक्षकार, फिरोज हुसैन, हर्ष शर्मा, अशोक धनोतिया, योगेशसिंह सोम, रमेश सोनी, जाफर मंसूरी, उबेर मंसूरी, समीर, यामीन, लखन, राहुल, पंकज ने सहभागिता की।