समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 फरवरी 2024
समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 फरवरी 2024
गर्भवती महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कर, जिला अस्पताल में किया भर्ती
बच्चों को किलकारी में मिला आश्रय
नीमच 12 फरवरी 2024, बी.एम.ओ.डॉ.प्रवीण पांचाल ने बताया कि सोमवार को गांव लखमीउपस्वास्थ केंद्र धामनिया में गर्भवती महिला रेखा पत्नि रामरतन, जो की एनिमिक और मानसिकरूप से बीमार है। महिला को समझाईश देकर महिला का पूरा स्वास्थ्य परीक्षण कर, पूरेप्रशासनिक अमले तहसीलदार एवं पुलिस की मदद से जिला अस्पताल हेतु रेफर किया गया औरपरिजनों की पूरी काउंसलिंग की गई ।
डीएचओ डॉ.आर.के.खद्योत, बी.एम.ओ.डॉ.प्रवीण पांचाल, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग एवं प्रशासनिकएवं स्वास्थ्य विभाग की टीम व्दारा गर्भवती महिला के घर जाकर, उसे समझाईश देकर,स्वास्थ्य परीक्षण किया और जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही महिला के चारबच्चों को उचित देखभाल के लिए किलकारी में भर्ती करवाया गया है।
=====================
सुरक्षा सुपरवाईजर और सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए सम्पर्क करें
नीमच 12 फरवरी 2024,जिला सैनिक कल्याण मंदसौर पूर्व सैनिकों को सूचित किया है,किम.प्र. पॉवर जनरेटिंग कम्पनी, गांधी सागर, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर में सुरक्षा हेतुDGR रेट पर सुरवाईजर और सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की आवश्यकता है। सुपरवाईजर पद केलिए इच्छुक पूर्व जेसीओ और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी के पद के लिए इच्छुक पूर्व सैनिकदस्तावेजों(मूल एवं तीन फोटोफापी) के साथ 20 फरवरी 2024 तक जिला सैनिक कल्याणकार्यालय मंदसौर में किसी भी कार्य दिवस(सोमवार से शुक्रवार) में उपस्थित होकर जमा कराये।ताकि आगे की कार्यवाही की जा सकें।
इच्छुक पूर्व सैनिक सेवानिवृत्ति पुस्तिका, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारीभूतपूर्व सैनिक का पहचान पत्र, पेन कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ्स(तीन) नियोक्तासे अनापत्ति प्रमाण पत्र(सेवानिवृत्ति उपरांत जिस संस्था में पहले कार्यरत थे)के साथ जिलासैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में सम्पर्क करें, सुपरवाईजर और सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों कीभर्ती के इंटरव्यू और अन्य प्रक्रिया के लिए तिथि के बारे में बाद में अवगत कराया जायेगा।विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) में फोन नम्बर-07422-299117 पर सम्पर्क कर सकते है।
==============
हेप्पी हेण्डवाश यूनिट से बच्चों में हाथ धुलाई की अच्छी आदत का विकास होगा-कलेक्टर श्री जैन
अडानी विलमार द्वारा आंगनवाडी केद्रों को 50 हेण्डवाश यूनिट वितरित
नीमच 12 फरवरी 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सोमवार को आंगनवाडी केन्द्रकनावटी में आयोजित एक कार्यक्रम में अडानी विलमार प्रायवेट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त पचासहेप्पी हेण्डवाश यूनिट क्षेत्र की आंगनवाडी केन्द्रों को वितरित की गई। इस मौके पर जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचन्द मेहरा,सरपंच श्री सोनू कुमार सेन, अडानी विलमार के प्लांट हेड श्री शिवकुमार शाक्या, सुपोषणप्रोजेक्ट प्रभारी सुश्री स्नहेभाटी एचआर प्रमुख श्री यशवन्त यादव एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताव छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने विलमार अडानी लिमिटेड द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों केबच्चों के लिए प्रदान किये गये हेप्पी हेण्डवाश टेप को काफी उपयोगी बताते हुए कहा, किअडानी ग्रुप जिले की सभी आंगनवाडी केन्द्रों में यह हेण्डवाश यूनिट उपलब्ध करवाये।उन्होने कहा,कि आंगनवाडी केन्द्र के छोटे बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया विधि सिखाईजायेगी,तो यह उनकी आदत बन जायेगी। इस हेण्डवाश यूनिट से पानी की बचत भी होगी।कलेक्टर ने सभी आंगनवाडी कार्यर्क्ताओं से कहा, कि वे अपने केन्द्रों में इस हेण्डवाशयूनिट का पूरा उपयोग करें। हेप्पी टेप यूनिट लखनऊ के इन्जीनियर श्री अनुभव भटनागर नेहेप्पी टेप हेण्डवाश यूनिट को स्थापित करने उसका उपयोग करने, हेण्डवाश के तरीके, आदिके बारे में विस्तार से बताया।
कलेक्टर श्री जैन ने स्वंय हेप्पी हेण्डवाश यूनिट के माध्यम से हाथ धुलाई कर,हाथ धुलाई की विधि को समझा व बच्चों को भी समझाया। अंत में अडानी विलमार केप्लांट हेड श्री शाक्या ने सभी का आभार माना।
==============
सड़क सुरक्षा विशेष अभियान जीवन बचाने का अभियान है-श्री जैन
यातायात नियमों का पालन अवश्य करें- श्री तोलानी
नीमच जिले में सभी ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान प्रारंभ
नीमच 12 फरवरी 2024,सड़क सुरक्षा विशेष अभियान के तहत जिले में सभी ट्रेक्टर ट्रालियों पररेडियम रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान लोगों की जीवन सुरक्षासे जुड़ा हुआ है। जीवन बचाने का अभियान है। सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेटअवश्य लगाये और दुर्घटना से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। यह बातकलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय धनेरियाकलां एवं ग्राम पंचायतमुख्यालय कनावटी में सडक सुरक्षा विशेष अभियान के तहत आयोजित ट्रेक्टर ट्रालियों पररेडियम रिफ्लेक्टर लगाने के अभियान के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।इस मौके पर एसपी श्री अमित कुमार तोलानी, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एसडीएमडॉ.ममता खेडे, आरटीओ श्री नन्दलाल गामड़ एवं आरआई श्री विक्रमसिह, यातायात प्रभारी सुश्रीसोनू बडगुर्जर व अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। किसी भी दुर्घटना में मृत्यु से नकेवल परिवार, बल्कि समाज व देश का भी बडा नुकसान होता है। दुर्घटनाओं के कारण होने वालीमौत की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करना जरूरीहै। ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का यह अभियान जीवन बचाने का अभियान है, इसमेंसभी सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी ने अपने उदबोधन में कहा कि यातायात नियमोंऔर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। सभी लोग यातायात नियमों का पालनकरें, हेलमेट लगाकर वाहन चलाए, अपना ड्रायविंग लायसेंस अवश्य बनवाये। एसपी श्री तोलानी नेकहा, कि सभी ट्रेक्टर ट्रालियों में रेडियम रिफ्लेक्टर अवश्य होना चाहिए। जिले के सभी ट्रेक्टरमालिक अपने ट्रेक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाये। रिफ्लेक्टर दुर्घटना से बचाव कामाध्यम बनेगा। रिफ्लेक्टर अभियान के तहत जिले में सभी 243 पंचायतों में एक दिन में 10 से12 हजार ट्रेक्टर ट्रालियों पर आज रिफ्लेक्टर लगाये जा रहे है। सरपंच सोनू सैन ने स्वागतभाषण देते हुए कहा कि कनवाटी में 50 ट्रेक्टर है, उनमें से 35 ट्रेक्टर ट्रालीयों पर दोपहर तकरिफ्लेक्टर लगाये जा चुके है।
प्रारंभ में कलेक्टर, एसपी ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभकिया। तदपश्चात सरपंच श्री सोनू सैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पाटीदार, धनेरिया कलां केसरपंच श्री राठौड, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री हरीश अहीर ने अतिथियों का पुष्पहारों एवं साफाबांधकर स्वागत किया।
तदपश्चात कलेक्टर श्री जैन एसपी श्री तोलानी, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,आरटीओ श्री गामड ने ट्रेक्टर चालकों का पुष्पहारों के स्वागत कर ट्रेक्टर ट्रालियों पर रेडियमरिफ्लेक्टर लगाये।
====================
सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है-कलेक्टर श्री जैन
नीमच में हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 12 फरवरी 2024,कलेक्टोरेट परिसर आयुष भवन नीमच में सोमवार को हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधितकरते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहनाचाहिए। ऐसे प्रशिक्षण से स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। प्राय:देखने मेंआता है, छोटे बच्चे टूव्हीलर दौडते नजर आते है। बिना हेलमेड के गाडी संचालन करना खतरेसे खाली नही होता। कहीं घटना-दुर्घटना हो जाती है, तो लोग वीडियो बनाने लगते है, जबकिप्रथम दृटया दुर्घटनाग्रस्त की जान बचाने का प्रयास होना चाहिए। इस अवसर पर जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, वरिष्ठ डॉ.एच.एन.गुप्ता,डॉ.विपुल गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थ
डॉ.विपुल गर्ग ने हृदय फेफडा पुर्नजीवन प्रक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बतातेहुए कहा, कि जीवन के लक्ष्ण होश में होना, हृदय की धडकन चालू होना एवं रोगी की सॉसचालू होना। उन्होने श्वास प्रक्रिया के बारे में सीपीआर से संबंधित बिन्दुओ पर विस्तार सेजानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लड प्रेशर, हाईबी.पी., रक्तचाप कमकरने, हृदय की देखरेख, मधुमेह के लक्षण, उसके प्रकार, बचाव व उपचार संबंधी प्रचार सामग्री कावितरण भी किए। डॉ.एच.एन.गुप्ता ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।