गरोठमंदसौर जिला

एनएसएस इकाई गरोठ के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

///////////////

गरोठ। शिविर के सातवें दिन साठखेड़ा में एनएसएस इकाई गरोठ के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ। समापन सत्र से पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अशोक बैरागी एबी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने तालाब की खुदाई कर तालाब को गहरा किया। मां सरस्वती एवं एनएसएस के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर समापन सत्र की शुरुआत की गई। स्वयंसेवकों द्वारा माला एवं एनएसएस के बैज से अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रप्रकाश पंडा, श्री रामदयाल पंडा, श्री प्रकाश धनोतिया, श्री बालाराम रावत, श्री पवन पाठक और तूफान बगाड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने 7 दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों को संक्षिप्त में बताया, जिसमें स्वच्छता जागरूकता रैली, बस स्टैंड की सफाई, गांव की नालियों की सफाई, गांव के बीचों-बीच स्थित क्षेत्र से चार ट्राली गंदे कचरे की सफाई, 1 किलोमीटर तालाब के दोनों छोरों की सफाई, स्वयंसेवकों का रक्त परीक्षण, धर्मशाला की पुताई, स्वच्छता नारा लेखन, ग्राम शिक्षा और स्वच्छता सर्वेक्षण और, तालाब की खुदाई जिसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल रहे।

अपने अनुभव साझा करते हुए दिलीप सिंह ने कहा की इन सात दिनों में हमने वे कार्य भी किये जो असंभव से लगते थे। ज्योति सुरावत ने कहा कि कार्यक्रम अधिकारी के श्रेष्ठ व्यक्तित्व से हमने जीवन में उपयोगी अनेक बाते सीखीं। रोहित सूर्यवंशी ने कार्यक्रम अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अनुशासन, शिष्टाचार, समय प्रबंधन जैसे कार्य इस शिविर में सीखे। मुख्य अतिथि श्री चंद्र प्रकाश पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव की हर गली, चौराहे पर आपके द्वारा किए गए कार्य की झलक साफ दिखाई दे रही है। आपने एक मिसाल कायम की है कि असंभव को कैसे संभव किया जा सकता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रामदयाल पंडा ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वयंसेवकों ने सराहनीय कार्य किया है और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी इतिहास रच दिया है। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अशोक बैरागी एबी को शाल और साफा बांधकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

साठखेड़ा के युवा अजय रावत, अरुण लोहार, नितेश धाकड़, प्रवीण गुप्ता, बिरजू पंडा एवं सोनू पंडा द्वारा पूरी शिद्दत से शिविरार्थियों को सहयोग प्रदान किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने योग, पीटी, प्रभात फेरी, प्रार्थना, स्वयं खाना बनाना, खेलकूद, गीत अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्राम संपर्क, जागरूकता रैली, परियोजना कार्य, वृक्षारोपण, बौद्धिक सत्र, समीक्षा बैठक एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ सामाजिक कार्यों में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति सुरावत और रोहित सूर्यवंशी ने किया एवं आभार दिलीप सिंह द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान साठखेड़ा के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}