लायन प्रांतपाल श्री संजीव जैन का किया सम्मान
शामगढ़–लायंस क्लब शामगढ़ द्वारा एक गरिमामय आयोजन में होटल पटेल श्री पर लायंस प्रांतपाल श्री संजीव जैन का सम्मान किया गया । प्रांतपाल श्री जैन की व्यस्तता के कारण आपके आग्रह पर कार्यक्रम संक्षिप्त रखा गया। मंच पर विराजित प्रांतपाल डॉक्टर श्री संजीव जैन .लायंस क्लब शामगढ़ अध्यक्ष श्री मुकेश जैन .सचिव श्री गोपाल कालरा. कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रकाश धनोतिया थे !लायंस क्लब के सभी साथियों द्वारा पुष्पमालाओ से प्रांतपाल श्री संजीव जैन का स्वागत किया गया
समाज में महती भूमिका निभाने वाले का किया सम्मान –
इस अवसर पर नए मेंबर डॉक्टर मनीष दानगढ़. सुनील मुजावदिया (श्रीनाथ) का लायंस बैच लगाकर स्वागत किया गया .अतिथियों द्वारा समाज में अपनी महती भूमिका निभाने वाले नेत्रदान में डॉक्टर मनीष दानगढ़ .डॉ अमित धनोतिया. डॉक्टर उमेश गहलोत . नगर व क्षेत्र की सामाजिक .धार्मिक. राजनीतिक गतिविधियो को अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशन पर पत्रकार पं. दीपक पुरोहित एवं नगर के कार्यक्रमों में अपनी सेवा देने वाले दिलीप श्रीवास्तव का भी सम्मान किया गया। अपने परिवार से नेत्रदान करने वाले श्री प्रेम मोदी एवं श्री सुनील गुप्ता (दलाल) का सम्मान भी किया गया
लायंस क्लब के प्रांतपाल श्री संजीव जैन ने इस अवसर पर लायंस क्लब जागरूक गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आपकी गतिविधियों के लिए लायंस क्लब शामगढ़ को धन्यवाद दिया और खुशी व्यक्त की साथ ही लायंस क्लब अध्यक्ष मुकेश जैन को इस हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया।
इस अवसर पर लायन वीरेंद्रकुमार यादव . बालाराम चौधरी. डॉक्टर के.एल.पाटीदार. घनश्याम मेहता .रामप्रसाद चौधरी . हातिम भाई बोहरा.शिव कामरिया .दीपक शर्मा. सुनील धनोतिया .मनीष मांदलिया (बीपी). गोविंद गुप्ता नरेंद्रजी धींगरा .पंकज धनोतिया. सोनू भाई पुरुस्वानी. सुंदर रतनावत.पंकज मेहता शलभ गोयल सहित लायंस क्लब सदस्य उपस्थित थे संचालन श्री दिलीप चौहान द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक श्री प्रकाश धनोतिया द्वारा किया गया