मंदसौरमंदसौर जिला
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया राजाराम तंवर का बहुमान

गाजियाबाद सम्मेलन में जा रहे शाकिर हुसैन गड़वी का भी किया सम्मान
मन्दसौर। सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक गतिविधियों में अग्रणी हरदील अजीज प्रसिद्ध समाजसेवी श्री राजाराम तंवर का जन्म दिवस मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश कार्य समिति सदस्य शाकिर हुसैन गढवी, वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल एवं योग गुरु बंसीलाल टांक के सानिध्य में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक शकील खान नूरानी के प्रतिष्ठान अजंता शकील ऑटो सर्विस पर मनाया गया। इस अवसर पर श्री तंवर का साफा, शाल एवं फूल मालाओं से सम्मान व स्वागत कर अपनी खुशियों का इज़हार किया।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गाजियाबाद में 2 दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले श्री शाकिर हुसैन गड़वी का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल ने किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी विमल मच्छीरक्षक, कुतुबुउद्दीन बोहरा, शंभूसेन राठौर, लोकेश शर्मा, अलताफ मंसूरी, अल्तमस अंसारी, रेहान मीर, मैकेनिक मार्केट के महानुभाव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली शाह ने किया। आभार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री श्री अजीजुल्लाह खान खालिद ने माना।
इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के गाजियाबाद में 2 दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित होने वाले श्री शाकिर हुसैन गड़वी का सम्मान वरिष्ठ पत्रकार श्री घनश्याम बटवाल ने किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी विमल मच्छीरक्षक, कुतुबुउद्दीन बोहरा, शंभूसेन राठौर, लोकेश शर्मा, अलताफ मंसूरी, अल्तमस अंसारी, रेहान मीर, मैकेनिक मार्केट के महानुभाव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ जिलाध्यक्ष जुल्फिकार अली शाह ने किया। आभार भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री श्री अजीजुल्लाह खान खालिद ने माना।