मंदसौर जिलासीतामऊ
नाहरगढ़ पोरवाल समाज ने मनाई राजा टोडरमलजी की जयंती

नाहरगढ़:- पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमलजी की 423 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गईं, इस अवसर पर नगर मे स्थापित राजा टोडरमलजी की प्रतिमा स्थल पर समाजजनों ने पूजन, अर्चन कर महाआरती की !
इस अवसर पर पोरवाल महिला मंडल द्वारा 3 दिवसीय बच्चो, महिलाओ व कपल प्रतियोगिताओ (गेम) का आयोजन किया गया व रंग रंगीला फ़ाग उत्सव मनाया गया!
गोठ का आयोजन पर प्रतिभाओ का होगा सम्मान
आगामी रंगतेरस को समाज की गोठ का आयोजन रखा जावेगा जिसमे प्रतियोगिता के विजेताओं व हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ का सम्मान किया जावेगा!