सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत,हादसे में पिता कि मौत पुत्र गंभीर घायल, किया जिला अस्पताल रेफर

सीतामऊ। नगर से सीतामऊ- सुवासरा मार्ग पर टोल प्लाजा खेरखेड़ा के समीप बुधवार को पेट्रोल टैंकर और कार में जोरदार भिड़ंत में बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक गंभीर घायल हैं। घायल को जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 04.30 बजे सीतामऊ- सुवासरा मार्ग पर खेरखेड़ा टोल के पास वेगनआर कार क्रमांक एमपी 44 सीए 2063 और पैट्रोल टेंकर क्रमांक आरजे 17 जीए 8174 में जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस ने टैंकर ट्रक को थाने ले गए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ से एम्बुलेंस घटनास्थल पहुंची जहां से पिता पुत्र दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत के बाद कार सवार मल्हारगढ़़ निवासी भारत कुमार फरक्या को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं भारत फरक्या का पुत्र हर्षित फरक्या को गंभीर घायल होने पर जिला चिकित्सालय मंदसौर रेफर किया गया।