जोगीखेड़ा में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ फाइनल

===================
दुधिया ने सिखेड़ी नई आबादी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की
जोगीखेड़ा-(राजकुमार धनगर)गांव जोगीखेड़ा में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों द्वारा मैच को खेला गया था जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया फाइनल मैच के कड़े मुकाबले में दुधिया की टीम ने जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया है सिखेड़ी नई आबादी और दुधिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में सिखेड़ी नई आबादी की टीम के कप्तान पिंकेश भाटी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया और निर्धारित 12 ओवरों में 128 रन का स्कोर खड़ा किया गया जिसके जवाब में उतरी दुधिया की टीम ने 10 ओवर में ही 129 रन का लक्ष्य पूरा करते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया और दुधिया की टीम ने बहुत शानदार जीत दर्ज कर फाइनल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय जिला कांग्रेस सचिव राजकुमार धनगर पत्रकार, सरपंच गजराजसिंह चावड़ा , हरिसिंह चावड़ा, पत्रकार लक्की धनगर, वॉलीबॉल टीम के कप्तान देवीलाल धनगर, जवाहरलाल पडियार,कमल राव, दशरथ पडियार,सुनील भाटी, कारुलाल पडियार, बंटी पडियार, दीपक सेन,ने प्राप्त किया । क्रिकेट आयोजन की सफल एंपायरीग मंगलदास पडियार व बंटी पडियार ने की। जोगीखेड़ा क्रिकेट आयोजन समिति ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया l विजेता टीम दुधिया को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और 9001 हजार रुपए दिए गए जबकि उपविजेता टीम को ₹5001 हजार की राशि और ट्रॉफी दी गई और जोगीखेड़ा टीम के कप्तान प्रेमचंद पडियार , उपकप्तान मंगलदास पडियार के द्वारा अतिथियों धन्यवाद दिया गया वहीं टूर्नामेंट संपन्न होने पर अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी खेल भावना की तारीफ की उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उसे प्रतिभा को निखर कर सामने लाने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे साथी आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही वही टूर्नामेंट के आयोजन में समिति के साथ ही क्षेत्राचल के जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों तथा खेल प्रेमियों ने उत्साह के साथ अपना सहयोग प्रदान करते हुए टूर्नामेंट को सफल बनाया गया l